नई दिल्ली: श्रीलंका की जमीन पर खेली जा रही निदास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की है. भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे. दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर ना सिर्फ भारत को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई बल्कि ट्रॉफी भी कब्जे में करवा दी. कार्तिक के इस छक्के ने भारत को 32 साल पर पहले पाकिस्तान से मिले जख्म पर भी मरहम लगाने का काम किया है.


फाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक के आखिरी गेंद पर मारे छक्के ने पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के छक्के की याद ताजा कर दी. 1986 में मियांदाद ने आखिरी गेंद पर शारजाह में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का मारकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी. 32 साल गुजर जाने के बाद दिनेश कार्तिक ने भी ठीक उसी तरह से बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई.


भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थें. लेकिन पहली 5 गेंदो पर 7 रन बनने की वजह से आखिरी गेंद मुकाबले को जीतने के लिए 5 रनों की जरूरत थी. ऐसे में कार्तिक के पास मुकाबले को जीतवाने के लिए छक्का मारने के अलावा कोई और चारा नहीं था.


32 साल पहले ऑस्ट्रेलेशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था. भारत के लिए आखिरी ओवर चेतन शर्मा कर रहे थे. इस मुकाबले को जीतने के लिए पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी. चेतन शर्मा ने आखिरी गेंद को यॉर्कर लेंथ पर डालने की कोशिश की और वह फुलटॉस हो गई, इसका फायदा उठाते हुए मियांदाद ने छक्का मारकर पाकिस्तान को जीत दिला दी.