नई दिल्ली: लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में मेज़बान टीम ने भारत को पारी और 159 रनों की करारी शिकस्त दी है. इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी हार को आखिरी दिन तक भी नहीं टाल सकी और पूरी टीम बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सीरीज़ में 2-0 से पिछड़ गई.
लेकिन आखिर इस मैच में ऐसा क्या हुआ कि टीम इंडिया को इतनी बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. आइये एक नज़र में जानें किन पांच वजहों से हार गई टीम इंडिया
1. बल्लेबाज़ों का फ्लॉप शो: विदेशी सरज़मीं पर बल्लेबाज़ों का फ्लॉप शो टीम इंडिया का सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. जहां घरेलू मैदान पर टीम इंडिया के यही बल्लेबाज़ बड़े से बड़े स्कोर करते हैं वहीं विदेश में एक-एक रन को तरसने लगते हैं. मुरली विजय और केएल राहुल इस मैच में एक बार भी टीम को मजबूत शुरूआत देने में नाकाम रहे. वहीं मिडिल ऑर्डर में कप्तान को छोड़ पुजारा, रहाणे और कार्तिक जूझते दिखे.
बल्लेबाज़ों के फ्लॉप शो की वजह से टीम इंडिया मैच में कभी भी नज़र नहीं आई.
2. दो स्पिनर खिलाना बड़ी गलती: लॉर्ड्स के मौसम के मिजाज़ को भापने में कप्तान कोहली से भी बड़ी चूक हुई. उन्होंने मैच के दूसरे दिन टॉस हारने के बावजूद दो स्पिनर को खिलाया. ये पासा उस वक्त बुरी तरह से उलटा पड़ गया जब इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ों ने टीम इंडिया को 107 रनों पर समेट दिया. इतना ही नहीं इंग्लिश टीम ने भारत के 20 विकेट चटकाने के लिए अपने प्रमुख स्पिनर आदिल रशीद को खिलाने के बाद उसका इस्तेमाल भी नहीं किया.
इस मैच में कुलदीप 9 ओवर जबकि अश्विन ने 17 ओवर गेंदबाज़ी की.
3. गेंदबाज़ों का ढीला प्रदर्शन: पहले दिन इंग्लिश टीम के गेंदबाज़ों का हाहाकार देखने के बाद ऐसी उम्मीद थी कि भारतीय बॉलिंट अटैक भी अंग्रेज़ो को उसी तरह धराशायी करेगा जैसा उन्होंने भारत के साथ किया. ऐसा होता भी दिख रहा था जब इंग्लैंड ने 89 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों की वही पुरानी कमज़ोरी सामने आई और पुछल्ले बल्लेबाज़ों को आउट करने में टीम के गेंदबाज़ नज़र आए और इंग्लैंड ने 396/7 रन बना दिए.
4. टॉस बना बॉस: टेस्ट सीरीज़ के लगातार दूसरे मुकाबले में कप्तान कोहली टॉस हार गए. इसका नुकसान ये हुआ कि पहला दिन बारिश से धुलने के बाग इस बात का अंदाज़ा हो चला था कि अब मैच के दूसरे दिन गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है. इंग्लिश कप्तान जो रूट ने टॉस जीता और भारतीय बल्लेबाज़ों को मैदान पर बुला लिया.
इसके बाद जो हुआ वो स्कोरबुक में दर्ज है. क्योंकि अगर यहां भारत टॉस जीत जाता तो फिर मैच का पासा बिल्कुल उलटा भी पड़ सकता था.
5. मौसम की मार: लॉर्ड्स में मौसम ने टीम इंडिया के साथ बहुत आंख मिचोली खेली, पहले तो मैच के दूसरे दिन बारिश ने टीम इंडिया को बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किलें पैदा की. इसके बाद जब इंग्लैंड के बल्लेबाज़ उतरे तो मौसम साफ हो गया और भारतीय गेंदबाज़ों के लिए मदद ना के बराबर रही. इसके बाद एक बार फिर जब भारतीय बल्लेबाज़ आए तो मौसम की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा.
हालांकि मौसम को हार के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता लेकिन पिच पर इसका असर दिखता है.