IndVsEng: इंग्लैंड के लिए करो या मरो का मुकाबला, भारत की निगाहें अगली जीत पर
क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत अपने सातवें मुकाबले में इंग्लैंड के साथ रविवार को भिड़ेगा. यह मुकाबला इंग्लैंड के लिए करो या मरो का होगा. वहीं, भारतीय टीम जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी.
बर्मिंघम: विश्वकप क्रिकेट में भारत रविवार को मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगा. इस मुकाबले के लिए जहां भारतीय टीम काफी जोश के साथ मैदान पर उतरेगी वहीं, इंग्लैंड की टीम के ऊपर मैच जीतने का दबाव होगा. बता दें कि इंग्लैंड अगर ये मैच अगर हारती है तो टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं काफी कम हो जाएगी. वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है.
इंग्लैंड के लिए करो या मरो का मुकाबला
इंग्लैंड की टीम करो या मरो वाले इस मुकाबले में अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहेगी. टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे जो कि अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपने पिछले चार मैचों में अर्धशतक लगाया है. कप्तान कोहली की शानदार फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि किसी तरह कोहली का विकेट जल्दी निकाला जाए.
मोईन अली की निगाहें कोहली के विकेट पर
इंग्लैंड के आल राउंडर मोईन अली की निगाहें भारतीय कप्तान के विकेट पर ही टिकी हैं. मोईन अली ने ‘द गार्डियन’ में लिखा, ‘‘विराट भारत के लिये रन बनाने के लिये हैं जबकि मैं यहां उसे आउट कराने के लिये (या खुद रन बनाने के लिये) हूं. किसी के लिए उन जैसे खिलाड़ी का विकेट झटकना काफी अहम होगा लेकिन आप ऐसा करने की कोशिश के बावजूद भी मित्र रह सकते हो.’’ बता दें कि अली आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में कोहली की कप्तानी में खेले थे.
मोईन अली ने कहा, ‘‘हम अंडर-19 के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं लेकिन पिछले दो सालों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दौरान हम काफी अच्छे मित्र बन गये हैं. मैं बड़े मैच से पहले उसकी तारीफ नहीं करना चाहता क्योंकि वह खुद काफी समर्पित क्रिकेटर हैं. ’’
पाकिस्तान के लिए ये मैच काफी अहम
भारत-इंग्लैंड के बीच रविवार के मैच पर तमाम क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकी होंगी. इसका कारण पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले तार से जुड़ा हुआ है. दरअसल, कल के मैच में अगर इंग्लैंड की टीम हार जाती है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रहेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने भी ट्वीट कर कहा है, ''30 जून को भारत और इंग्लैंड का मैच है, मुझे लगता है कि क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तानी, भारत की जीत की दुआ करेंगे क्योंकि ये मैच हमारे सेमीफाइनल में क्वालीफिकेशन से जुड़ा हुआ है.''
महाराष्ट्र: पुणे में दर्दनाक हादसा, 20 फीट ऊंची दीवार मजदूरों के घर पर गिरी, 16 लोगों की मौत इंडोनेशिया और ब्राजील के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, अब G20 सम्मेलन के तीसरे सत्र में होंगे शामिल UP के बिजनौर में वाहन जांच के दौरान व्यक्ति की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप