ICC Cricket World Cup 2019: क्रिकेट विश्वकप में आज दुनिया की दो बेहतरीन टीमें बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला एकदिवसीय मैच में दुनिया की नंबर एक टीम भारत और वर्ल्डकप की मेजबानी कर रहे दुनिया की नंबर दो टीम इंग्लैंड के बीच होगा. मुकाबले को लेकर तमाम क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है. इस मैच की एक और सबसे दिलचस्प चीज ये है कि आज पाकिस्तानी टीम के समर्थक भी चाहेंगे कि भारत ये मैच जीत जाए. बता दें कि भारत का ये मैच जीतना पाकिस्तान की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले तार से जुड़ा हुआ है.


भारत-इंग्लैंड मैच में ये पाकिस्तान का कनेक्शन 


दरअसल, अंक तालिका में पाकिस्तान में की टीम अभी चौथे नंबर पर है और इंग्लैंड की टीम पांचवें नंबर पर. बता दें कि पाकिस्तान ने अभी तक आठ मैचों में नौ अंक प्राप्त किए हैं जबकि इंग्लैंड की टीम सात मैचों में आठ प्वाइंट के साथ पांचवें नंबर पर है. ऐसे में आज अगर इंग्लैंड की टीम हार जाती है तो पाकिस्तान टीम अपना अगला मैच जीतकर आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, आज अगर इंग्लैंड की टीम मैच जीत जाती है तो पाकिस्तान के समर्थकों को ये दुआ करनी होगी कि इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हार जाए तभी पाकिस्तान की राह सेमीफाइनल के लिए खुलेगी.


इसी सिलसिले में पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने ट्विटर पर पाकिस्तानी फैंस से सवाल किया कि आप किसकी जीत की दुआ करेंगे. भारत या फिर इंग्लैंड? उनके इस ट्वीट पर कई पाकिस्तानी नागरिकों ने भारत के जीत की दुआ की. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी यही सवाल किया था कि पाकिस्तानी फैंस भारत और इंग्लैंड के मैच में किस टीम के जीत की दुआ करेंगे.


पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर ने फैंस से पूछा- किसे सपोर्ट करेंगे


पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने भी ट्वीट कर कहा है, ''30 जून को भारत और इंग्लैंड का मैच है, मुझे लगता है कि क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तानी, भारत की जीत की दुआ करेंगे क्योंकि ये मैच हमारे सेमीफाइनल में क्वालीफिकेशन से जुड़ा हुआ है.''


BJP का शनिवार से देशव्यापी सदस्यता अभियान, दिल्ली में 14 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य


IndVsEng: जीत के साथ भारत चाहेगा सेमीफाइनल में प्रवेश, मेजबान की नजर टूर्नामेंट में बने रहने की

कांग्रेस में इस्तीफों की होड़: सांसद बाजवा ने सभी मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्षों, सीडब्ल्यूसी सदस्यों का इस्तीफा मांगा

जम्मू-कश्मीर: बम बम भोले के जयकारों के साथ शुरू हुई इस साल की अमरनाथ यात्रा, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार आज 'मन की बात' करेंगे PM मोदी