IndVsEng: वर्ल्डकप में आज रिषभ पंत करेंगे डेब्यू, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी इंग्लैंड
भारतीय क्रिकेट टीम ने आज इंग्लैंड से मुकाबले के लिए टीम में बदलाव किया है. टीम में विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज रिषभ पंत को मौका दिया गया है. यह रिषभ पंत का विश्वकप में पहला मैच होगा. बता दें कि लंबे समय से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार था कि रिषभ पंत कब टीम में आएंगे. आज के मैच में विजय शंकर को नहीं खिलाया जा रहा है.

लंदन: विश्वकप 2019 में अपने सभी विरोधी टीमों को शिकस्त देने के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय टीम आज बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड से दो-दो हाथ कर रही है. अपने विजयी सफर को बिना रोक टोक जारी रखने के लिए भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलवा किया है. विजय शंकर की जगह रिषभ पंत को मौका दिया गया है. इसके अलावा टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है.
आइए जानते हैं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:- पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी हिटमैन रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज़ केएल राहुल के कंधों पर है. उनसे टीम यही उम्मीद करेगी कि वो ठोस शुरुआत दें ताकि टीम को आगे चलकर किसी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़े. एक विकेट के नुकसान पर टीम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी खुद कप्तान विराट कोहली पर होगी. सभी क्रिकेट प्रेमी उनकी तूफानी बल्लेबाज़ी का नजारा इस मैच में भी देखना चाहेंगे. चौथे नंबर पर विजय शंकर की जगह आज के मैच में खेल रहे हैं रिषभ पंत, उनके ऊपर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा और उनकी भी यही कोशिश होगी कि वो लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरें. पांचवें नंबर पर होंगे केदार जाधव. उन्हें अहम मोड़ पर मौका दिया गया. इसलिए उनकी जिम्मेदार भी बहुत अधिक होगी. छठे नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी विकेटकीपर और फिनशर धोनी पर होगी, जिनसे सबकी यही उम्मीद होती है कि अगर टीम किसी वजह से मुश्लिक में आई तो वो बेड़ा पार कराने में अहम भूमिका निभाएं. ऐसा वेस्टइंडीज़ के साथ भारत के पिछले मुकाबले में भी दिखा, जब टीम इंडिया को रन की सख्त जरूरत थी तो माही ने टीम के लिए बेशकीमती अर्धशतक जड़े. भारत के पास बल्लेबाज़ों का एक जबर्दस्त बेड़ा है इसलिए सातवें नंबर पर भी टीम को संभालने के लिए हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर होंगे. आठवें नंबर पर कुलदीप यादव और नौवें नंबर पर मोहम्मद शमी होंगे. आखिरी नंबर पर जसप्रीत बुमारह हैं. आपको बता दें कि अब तक विश्व कप में भारत ने छह मैच खेले हैं, जिनमें एक मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रद्द हो गया था, इस तरह भारत 11 प्वाइंट के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है.BJP का शनिवार से देशव्यापी सदस्यता अभियान, दिल्ली में 14 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य
IndVsEng: जीत के साथ भारत चाहेगा सेमीफाइनल में प्रवेश, मेजबान की नजर टूर्नामेंट में बने रहने की
कांग्रेस में इस्तीफों की होड़: सांसद बाजवा ने सभी मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्षों, सीडब्ल्यूसी सदस्यों का इस्तीफा मांगा जम्मू-कश्मीर: बम बम भोले के जयकारों के साथ शुरू हुई इस साल की अमरनाथ यात्रा, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार आज 'मन की बात' करेंगे PM मोदीट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

