IndVsNZ: क्या भारत के लिए न्यूज़ीलैंड किसी भी स्थिति में चुनौती बन पाएगा? जानें- दोनों टीमों का दम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज क्रिकेट विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला है. इस मैच से पहले भारतीय टीम की दावेदारी दमदार लगती है. न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्डकप के आखिरी तीन लीग मुकाबले में हारी है.
मैनचेस्टर: विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में आज विश्व की नंबर दो टीम इंडिया और तीसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट के सरताज बनने की सबसे बड़ी लड़ाई होगी. सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम का जोश जहां हाई है वहीं, आखिरी के तीन लीग मुकाबले हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर वापसी करना चाहेगी. बता दें कि विश्वकप में यह पहला मौका है जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल में उतरेगी.
सेमीफाइनल में सर्वाधिक छह बार हारी है न्यूजीलैंट की टीम
क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम का रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा है. यह टीम अबतक सबसे अधिक छह बार सेमीफाइनल में हारी है. हालांकि, 2015 के विश्वकप में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम को हार मिली थी. बता दें कि पिछले वर्ल्डकप में भारतीय टीम भी सेमीफाइनल में पहुंची थी.
रोहित शर्मा से पीछे हैं केन विलियमसन
न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे बेहतरीन फॉर्म में टीम के कप्तान केन विलियमसन चल रहे हैं. आज के मुकाबले में भारतीय गेंदबाज हर हालत में विलियमसन को जल्दी आउट करना चाहेंगे. रनों के हिसाब से देखें तो केन विलियमसन अभी तक इस टूर्नामेंट दो शतक और एक अर्धशतक के साथ कुल 481 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 96.2 का है.
हालांकि, रन बनाने के मामले में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित शर्मा ने आठ मैचों में पांच शतक के साथ 647 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 92.43 है. हालांकि, वर्ल्डकप के अन्य 10 टॉप रन बनाने वालों की लिस्ट में न्यूजीलैंड से अन्य कोई खिलाड़ी नहीं हैं जबकि भारत की तरफ से विराट कोहली 442 रन बनाकर 9वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
टॉप 10 गेंदबाजों में दोनों टीम से दो बॉलर
इस वर्ल्डकप में गेंदबाजी में भी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सभी टीमों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. बुमराह ने कुल आठ मैचों में अब तक 17 विकेट लिए हैं. मोहम्मद शमी ने सिर्फ चार मैचों में 14 विकेट लिए हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से लकी फर्गुसन ने 17 विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने 15 विकेट अब तक हासिल किए हैं.
आखिरी के 10 मैचों के प्रदर्शन में भारत आगे
न्यूजीलैंड की टीम के साथ आखिरी के 10 मुकाबले में भारतीय टीम का दबदबा रहा है. इन मैचों में भारत ने 7 में जीत दर्ज की है जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ दो मैचों में सफलता मिली है. एक मैच इस दौरान रद्द हो गया था. वहीं, अभी तक के एकदिवसीय मैच की बात करें तो कुल 106 मुकाबले में भारत को 55 में जीत मिली है जकि न्यूजीलैंड की टीम 45 मैच जीतने में कामयाब रही है. 5 मैच बेनतीजे रहे हैं. क्रिकेट विश्वकप की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड ने एक-दूसरे के साथ कुल सात मुकाबले खेले हैं. इस दौरान भारत को तीन में जीत मिली है जबकि न्यूजीलैंड को चार मैचों में जीत मिली है.
IND vs NZ 1st Semifinal: मैनचेस्टर में कैसा रहेगा आज का मौसम, जानिए मौसम विभाग का क्या कहना है
SemiFinal1: न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंगXI को लेकर सचिन की विराट को सलाह, शमी को करें शामिल