Semifinal1: भारत के खिलाफ पिछले 10 वनडे में न्यूजीलैंड ने सात बार टेके घुटने, एक बार फिर सिकंदर बनेगा भारत!
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज के सेमीफाइनल मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें टिकी हुई हैं. यह सातवीं बार है जब भारतीय टीम क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में आज उतरेगी. मुकाबले से पहले भारत की दावेदारी दमदार लगती है.
मैनचेस्टर: भारतीय टीम आज जब मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम पर सातवीं बार सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेगी तो टीम का लक्ष्य मैच जीतकर सीधे फाइनल में एंट्री करने की होगी. बता दें कि आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम क्रिकेट विश्वकप में छह बार सेमीफाइनल का मुकाबला खेल चुकी है. पिछले विश्वकप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल का मुकाबला खेला था.
आखिरी के तीन लीग मैचों में न्यूजीलैंड को मिली है हार
अंक तालिका में टॉप पर मौजूद भारत टीम का पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन न्यूजीलैंड से बेहतर रहा है. हालांकि, लीग स्टेज के मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था जिसके कारण दोनों टीमों के बीच मैच नहीं हो पाया. वर्ल्डकप में भारतीय टीम का प्रदर्शन जहां लगातार बेहतर रहा है वहीं, न्यूजीलैंड ने शुरुआत अच्छी की लेकिन बाद में जाकर टीम ने वैसा प्रदर्शन नहीं किया और आखिरी के तीन लीग मैचों में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी के 10 मुकाबलों का हाल
न्यूजीलैंड की टीम के साथ आखिरी के 10 मुकाबले में भारतीय टीम का दबदबा रहा है. इन मैचों में भारत ने 7 में जीत दर्ज की है जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ दो मैचों में सफलता मिली है. एक मैच इस दौरान रद्द हो गया था. वहीं, अभी तक के एकदिवसीय मैच की बात करें तो कुल 106 मुकाबले में भारत को 55 में जीत मिली है जकि न्यूजीलैंड की टीम 45 मैच जीतने में कामयाब रही है. 5 मैच बेनतीजे रहे हैं.
विश्वकप में दोनों टीमों का प्रदर्शन
क्रिकेट विश्वकप में भारत और न्यूजीलैंड ने एक-दूसरे के साथ कुल सात मुकाबले खेले हैं. इस दौरान भारत को तीन में जीत मिली है जबकि न्यूजीलैंड को चार मैचों में जीत मिली है.
संभावित टीमें भारत टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव. न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रोस टेलर, टाम लाथम, टाम ब्लंडेल, कोलिन डे ग्रांडहोमे , जिम्मी नीशाम, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनेर, हेनरी निकोल्स, टिम साउदी, ईश सोढी. मैच का समय: दोपहर तीन बजे से.IND vs NZ 1st Semifinal: मैनचेस्टर में कैसा रहेगा आज का मौसम, जानिए मौसम विभाग का क्या कहना है
SemiFinal1: न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंगXI को लेकर सचिन की विराट को सलाह, शमी को करें शामिल