IndVsPak: ICC क्रिकेट विश्वकप का सबसे कड़ा मुकाबला आज, भारत की जीत के लिए महिलाओं ने मांगी दुआएं
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप का सबसे दिलचस्प मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट के तमाम चाहने वाले उत्साहित हैं. मैच में भारत की जीत के लिए वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने दुआएं मांगी हैं.
![IndVsPak: ICC क्रिकेट विश्वकप का सबसे कड़ा मुकाबला आज, भारत की जीत के लिए महिलाओं ने मांगी दुआएं IndVsPak- Muslim women pray for Indias win against Pakistan IndVsPak: ICC क्रिकेट विश्वकप का सबसे कड़ा मुकाबला आज, भारत की जीत के लिए महिलाओं ने मांगी दुआएं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/16094034/Virat-Kohli-Sarfaraz-ahmad-692213118.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाराणसी: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में आज भारत का चौथा मुकाबला चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है. इस मैच का तमाम क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. इस मैच का असर लोगों पर इस कदर है कि वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने भारतीय टीम की जीत के लिए दुआएं मांगी हैं. ये महिलाएं चाहती हैं कि साल 2011 की तरह एक बार फिर भारत विश्वकप जीते और विश्व क्रिकेट का सरताज बनें.
बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं चार मैच
विश्वकप में अभी तक चार मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं. ऐसे में इन महिलाओं ने खुदा से मैच को बारिश से बचाने की भी इबादत की. बता दें कि भारत का वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा मुकाबला रद्द हो गया था. इसके बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट दे दिया गया था.
भारत की जीत पर है जश्न की तैयारी
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि हम भारतीय हैं इसलिए हम हमेशा अपने देश के बारे में ही सोचेंगे. इन लोगों ने कहा कि पाकिस्तान पर भारत की जीत से बड़ी और कोई बात नहीं हो सकती है. बता दें कि वाराणसी की ये महिलाएं आज के मैच में भारतीय जीत पर जश्न की भी तैयारी कर रही हैं.
पाकिस्तान के सामने मजबूत स्थिति में है भारत
विश्वकप में भारत का अभी तक तीन मैच हुए है. इसमें भारत ने दो में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला रद्द रहा है. भारत के मुकाबले पाकिस्तान का प्रदर्शन विश्वकप में वैसा नहीं रहा है. पाकिस्तान ने अब तक 4 मैच खेले हैं और इसमें से टीम को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है. दो मुकाबले में पाकिस्तान को हार मिली है जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
पश्चिम बंगालः डॉक्टर्स ने ड्यूटी पर लौटने की सीएम ममता बनर्जी की अपील ठुकराई
नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी, 2024 तक 5 खरब डॉलर की इकोनॉमी बनने का लक्ष्य
इंटर्नशिप करने स्पेन से गुरुग्राम आई महिला के साथ फ्लैट दिलाने के नाम पर रेप, आरोपी गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)