INDvsPAK: भारत से मिली करारी हार के बाद भड़के पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज
पाकिस्तान की हार पर निराशा जताते हुए पूर्व कप्तान इमरान खान ने ट्वीट किया, “एक खिलाड़ी होने के नाते मैं जानता हूं कि हार-जीत खेल का हिस्सा है. लेकिन पाकिस्तान का बिना संघर्ष किए भारतीय टीम के सामने धराशाई हो जाना दुख पहुंचाता है.”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और कॉमेंटेटर रमीज राजा भी पाकिस्तान की हार से गुस्से में हैं रमीज़ ने ट्वीट किया, “गहरी सांसें...10 तक गिनों...अपनी भावनाओं पर काबू रखने की कोशिश करो. जानता हूं ये मुश्किल है.. इस टीम को कोर्स करेक्शन की जरूरत है पर कैसे...मैं गुस्सा हूं.”
शाहिद अफरीदी ने भी हार पर दुख जताया और ट्वीट किया, “इस बार भारत और पाकिस्तान की टीमों में जितना बड़ा फर्क था, उतना पहले कभी नहीं था. इंडिया आगे गया और हम और ज्यादा पीछे चले गए हैं. हमें अपने अप्रोच और माइंडसेट को ठीक करना होगा और अपने टैलेंट के साथ खुले दिमाग से खेलना होगा.
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा, “मैच का परिणाम निराशाजनक है, लेकिन अगर हम इसमें सुधार चाहते हैं, तो अब वक्त आ गया है कि घरेलू क्रिकेट के स्ट्रक्चर और क्रिकेट बोर्ड में सुधार का किया जाए.”
भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान को 124 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान की टीम मैच में हर मोर्चे पर फ्लॉप रही. इस तरह के प्रदर्शन के बाद जहां पाकिस्तान के फैंस निराश हैं तो वहीं पाक के पूर्व खिलाड़ियों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आईए आपको बताते हैं कि इस करारी हार के बाद पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों ने कैसी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -