INDvsSA: आज शिखर का बल्ला चला तो, ICC के टूर्नामेंट्स में सिर्फ 15 मैचों में बन जाएंगे ‘हजारी’
आपको बता दें कि विराट इस मामले में शिखर से काफी पीछे हैं. विराट ने 27 मैचों में 939 रन ही बनाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौरतलब है कि शिखर से पहले सचिन तेंदुलकर ने 2718 रन, सौरव गांगुली 1671 रन, राहुल द्रविड़ 1487 रन, वीरेंद्र सहवाग 1232 रन, युवराज सिंह 1069 रन बनाए हैं. सौजन्य ICC (TWITTER)
दरअसल शिखर धवन आईसीसी के टूर्नामेंट में 1000 रन पूरे करने के बहुत करीब हैं. आज शिखर अगर 32 रन बना लेते हैं तो वे आईसीसी के टूर्नामेंट्स में एक हजार रनों का आंकड़ा छू लेंगे. सौजन्य ICC (TWITTER)
आपको बता दें कि शिखर धवन ने आईसीसी के टूर्नामेंट्स में अब तक 15 मैच खेले हैं और 5 शतक लगाए हैं.
शिखर ने अब तक आईसीसी के टूर्नामेंट्स में 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 968 रन बनाए हैं.
आज अगर शिखर धवन अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो ये मैच टीम इंडिया और शिखर दोनों के लिए ही खास बन जाएगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी में आज भारत के लिए करो या मरो का मैच है. आज टीम इंडिया अगर साउथ अफ्रीका को हरा देती है, तो वो इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. सौजन्य ICC (TWITTER)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -