INDvsSL: शिखर धवन के शतक और बल्लेबाज़ों के दम पर श्रीलंका के सामने 322 रनों का लक्ष्य
ABP News Bureau
Updated at:
08 Jun 2017 06:55 PM (IST)
NEXT
PREV
नई दिल्ली/ओवल: शिखर धवन के आतिशी शतक और बल्लेबाज़ों के दम पर भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 322 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है. लंदन के ओवल में खेले जा रहे चैम्पियंस ट्रॉफी ग्रुप बी के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने आतिशी शुरूआत दी.
रोहित और शिखर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 149 गेंदों में 138 रनों की अहम साझेदारी कर डाली. इसके बाद रोहित शर्मा, मलिंगा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में 78 रन बनाकर आउट हो गए.
पहला विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे कप्तान विराट कोहली आज कोई कमाल नहीं कर सके. विराट शून्य के स्कोर पर प्रदीप की गेंद पर डिकवेला को कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे युवराज सिंह का भी आज अच्छा दिन नहीं रहा. युवी भी 7 रन बनाकर जल्दी ही वापस चले गए.
एक के बाद एक 3 विकेट गंवाने के बाद धोनी और शिखर धवन के बीच चौथे विकेट के लिए अहम 82 रनों की साझेदारी हुई. जिसके बाद धवन 125 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए.
धवन के विकेट के बाद एमएस धोनी ने अपने हाथ दिखाते हुए 62वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और टीम को 300 रनों के पार पहुंचाया. अंतिम ओवरों में धोनी और केदार जाधव की अहम पारियों की मदद से टीम इंडिया ने 321 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
श्रीलंका के लिए मलिंगा ने 2 विकेट चटकाए. वहीं परेरा, गुणारत्ने, प्रदीप और लकमल को 1-1 विकेट मिला.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
नई दिल्ली/ओवल: शिखर धवन के आतिशी शतक और बल्लेबाज़ों के दम पर भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 322 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है. लंदन के ओवल में खेले जा रहे चैम्पियंस ट्रॉफी ग्रुप बी के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने आतिशी शुरूआत दी.
रोहित और शिखर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 149 गेंदों में 138 रनों की अहम साझेदारी कर डाली. इसके बाद रोहित शर्मा, मलिंगा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में 78 रन बनाकर आउट हो गए.
पहला विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे कप्तान विराट कोहली आज कोई कमाल नहीं कर सके. विराट शून्य के स्कोर पर प्रदीप की गेंद पर डिकवेला को कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे युवराज सिंह का भी आज अच्छा दिन नहीं रहा. युवी भी 7 रन बनाकर जल्दी ही वापस चले गए.
एक के बाद एक 3 विकेट गंवाने के बाद धोनी और शिखर धवन के बीच चौथे विकेट के लिए अहम 82 रनों की साझेदारी हुई. जिसके बाद धवन 125 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए.
धवन के विकेट के बाद एमएस धोनी ने अपने हाथ दिखाते हुए 62वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और टीम को 300 रनों के पार पहुंचाया. अंतिम ओवरों में धोनी और केदार जाधव की अहम पारियों की मदद से टीम इंडिया ने 321 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
श्रीलंका के लिए मलिंगा ने 2 विकेट चटकाए. वहीं परेरा, गुणारत्ने, प्रदीप और लकमल को 1-1 विकेट मिला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -