गॉल: भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन साथी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नाबाद रहे श्रीलंका के आलराउंडर दिलरूवान परेरा अपना पहला शतक चूकने से निराश दिखे.

परेरा ने नाबाद 92 रन की पारी खेली. उन्होंने एंजोलो मैथ्यूज (83) के साथ छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े जिससे टीम 291 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

भारत ने पहली पारी के आधार पर 309 रन की बढ़त हासिल की लेकिन मेजबान टीम को फालोआन नहीं दिया.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद परेरा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘शतक से चूकना निराशाजनक है. ईमानदारी से कहूं तो मैं काफी निराश हूं. मैं स्कोर के जितना करीब संभव हो उतना करीब पहुंचने की कोशिश कर रहा था लेकिन मुझे मौका नहीं मिला.’’

उन्होंने कहा,‘‘मैथ्यूज के साथ, हम जितना संभव हो उतना सकारात्मक होकर खेलने की कोशिश कर रहे थे. हम जितना संभव हो उतने रन बनाना चाहते थे और पारी को आगे बढ़ाना चाहते थे. स्ट्राइक रोटेट करने का भी प्रयास कर रहे थे. ’’

भारत ने इसके बाद दूसरी पारी में तीन विकेट पर 189 रन बनाते हुए अपनी कुल बढ़त को 498 रन तक पहुंचाया जबकि अभी दो दिन का खेल बाकी है.

परेरा ने कहा कि मेजबान टीम को मैच बचाने के लिए बल्लेबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें देखना होगा कि हमें क्या लक्ष्य मिलता है और इसके बाद फैसला करना होगा. हमें लक्ष्य के बारे में नहीं सोचना चाहिए, बस जैसे बल्लेबाजी करते हैं वैसे खेलना चाहिए. हालांकि इसके लिए हमारे पास योजना होनी चाहिए.’’