पल्लेकल: श्रीलंका के रहस्यमयी स्पिनर अकिला धनंजय ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में अपने छह विकेट पर संतोष व्यक्त किया लेकिन कहा कि उन्हें तब ज्यादा खुशी होती, अगर उनके प्रयास से टीम को जीत मिल गयी होती.

धनंजय ने 54 रन देकर छह विकेट चटकाये, जिससे उन्होंने वनडे में पहली बार पांच विकेट हासिल किये. श्रीलंका को कल भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में तीन विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा.

धनंजय ने कहा, ‘‘अगर हम मैच जीत जाते तो हमें खुशी होती. इस समय मैं काफी दुखी हूं. अगर हम जीत जाते तो मैं काफी खुश होता. ’’ इस स्पिनर ने भारतीय मध्यक्रम को ध्वस्त करते हुए महज 21 गेंद में 11 रन देकर छह विकेट हासिल कर लिये. उन्होंने 18वें ओवर में तीन विकेट झटके.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक आफ स्पिनर हूं. विकेट चटकाने वाली गेंद लेग स्पिन और गुगली है . मैंने काफी ऑफ स्पिन लेती गेंद डालीं. (श्रीलंका के स्पिन कोच) पियाल विजेतुंगा के साथ काफी काम किया और अगर मुझे वैरिएशन लेती गेंद फेंकनी होती तो पियाल मुझे ऐसा करने के लिये भी बताते हैं. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने महसूस किया कि आफ स्पिन से ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी. इसलिये मैंने अपनी वैरिएशन गेंद फेंकने का फैसला किया. हमने बड़ा लक्ष्य भी नहीं दिया था. इसलिये हमें विकेट चटकाने थे. मैंने काफी वैरिएशन वाली गेंद फेंकी और इसका फायदा भी हुआ. ’’