INDvsSL: 291 रनों पर सिमटी श्रीलंकाई टीम, टीम इंडिया ने नहीं दिया फॉलो-ऑन
ABP News Bureau
Updated at:
28 Jul 2017 01:15 PM (IST)
NEXT
PREV
गॉल: गेंदबाज़ों के बेमिसाल प्रदर्शन की मदद से भारतीय टीम ने श्रीलंका की पारी को 291 रनों पर समेट दिया है. गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने श्रीलंका पर 309 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. श्रीलंकाई टीम के 9 विकेट गिरे क्योंकि उनका एक बल्लेबाज़ असेला गुणारत्ने चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए हैं.
309 रनों की बढ़त के बावजूद भारत ने श्रीलंका को फॉलो-आऩ नहीं दिया और भारतीय टीम खुद बल्लेबाज़ी करने उतरी है.
भारतीय टीम ने आज लंच तक श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया था. श्रीलंकाई टीम के 8 बल्लेबाज़ लंच से पहले ही वापस पवेलियन लौट गए थे.
शुक्रवार को पहले सत्र की समाप्ति तक श्रीलंका की टीम आठ विकेट गंवाकर केवल 289 रन ही बना पाई और वह भारत की ओर से बनाए गए 600 रनों के आधार पर अब भी 311 रन पीछे थी.
दिलरुवान परेरा (90) और लाहिरू कुमारा (2) ने श्रीलंका की पारी संभाली हुई थी. लेकिन लंच के ठीक बाद कुमारा आउट होकर लौट गए और श्रीलंका की पारी समाप्त हो गई.
अपने पहले दिन गुरुवार के स्कोर पांच विकेट पर 154 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंका की टीम तीसरे दिन अपनी पहली पारी में कुल 137 रन ही जोड़े.
पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (83) और परेरा ने छठे विकेट के लिए 62 रनों की अर्धशतकीय पारी कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया, लेकिन रवींद्र जड़ेजा ने मैथ्यूज को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कर श्रीलंका को दिन का पहला झटका दिया.
मैथ्यूज ने अपने पारी में खेली गईं 130 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया. उनके पवेलियन लौटने के बाद परेरा के साथ टीम की पारी आगे बढ़ाने उतरे कप्तान रंगना हैराथ केवल 9 रन ही बना पाए थे कि वह भी जड़ेजा की गेंद पर अजिंक्य रहाणे के हाथों लपके गए.
हैराथ के पवेलियन लौटने के बाद एक छोर पर श्रीलंका की पारी को संभाले हुए परेरा का साथ देने आए नुवान प्रदीप (10) को हार्दिक पांड्या ने विकेट पर टिकने का मौका भी नहीं दिया और बोल्ड कर मेजबान टीम का आठवां विकेट भी गिरा दिया.
इसके बाद परेरा और कुमारा ने भोजनकाल तक बिना कोई और विकेट गंवाए टीम का स्कोर 289 तक पहुंचाया.
भारत के लिए मोहम्मद समी और जड़ेजा ने दो-दो विकेट लिए, वहीं उमेश यादव, पांड्या और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता हासिल हुई.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
गॉल: गेंदबाज़ों के बेमिसाल प्रदर्शन की मदद से भारतीय टीम ने श्रीलंका की पारी को 291 रनों पर समेट दिया है. गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने श्रीलंका पर 309 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. श्रीलंकाई टीम के 9 विकेट गिरे क्योंकि उनका एक बल्लेबाज़ असेला गुणारत्ने चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए हैं.
309 रनों की बढ़त के बावजूद भारत ने श्रीलंका को फॉलो-आऩ नहीं दिया और भारतीय टीम खुद बल्लेबाज़ी करने उतरी है.
भारतीय टीम ने आज लंच तक श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया था. श्रीलंकाई टीम के 8 बल्लेबाज़ लंच से पहले ही वापस पवेलियन लौट गए थे.
शुक्रवार को पहले सत्र की समाप्ति तक श्रीलंका की टीम आठ विकेट गंवाकर केवल 289 रन ही बना पाई और वह भारत की ओर से बनाए गए 600 रनों के आधार पर अब भी 311 रन पीछे थी.
दिलरुवान परेरा (90) और लाहिरू कुमारा (2) ने श्रीलंका की पारी संभाली हुई थी. लेकिन लंच के ठीक बाद कुमारा आउट होकर लौट गए और श्रीलंका की पारी समाप्त हो गई.
अपने पहले दिन गुरुवार के स्कोर पांच विकेट पर 154 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंका की टीम तीसरे दिन अपनी पहली पारी में कुल 137 रन ही जोड़े.
पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (83) और परेरा ने छठे विकेट के लिए 62 रनों की अर्धशतकीय पारी कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया, लेकिन रवींद्र जड़ेजा ने मैथ्यूज को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कर श्रीलंका को दिन का पहला झटका दिया.
मैथ्यूज ने अपने पारी में खेली गईं 130 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया. उनके पवेलियन लौटने के बाद परेरा के साथ टीम की पारी आगे बढ़ाने उतरे कप्तान रंगना हैराथ केवल 9 रन ही बना पाए थे कि वह भी जड़ेजा की गेंद पर अजिंक्य रहाणे के हाथों लपके गए.
हैराथ के पवेलियन लौटने के बाद एक छोर पर श्रीलंका की पारी को संभाले हुए परेरा का साथ देने आए नुवान प्रदीप (10) को हार्दिक पांड्या ने विकेट पर टिकने का मौका भी नहीं दिया और बोल्ड कर मेजबान टीम का आठवां विकेट भी गिरा दिया.
इसके बाद परेरा और कुमारा ने भोजनकाल तक बिना कोई और विकेट गंवाए टीम का स्कोर 289 तक पहुंचाया.
भारत के लिए मोहम्मद समी और जड़ेजा ने दो-दो विकेट लिए, वहीं उमेश यादव, पांड्या और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता हासिल हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -