नई दिल्ली/कोलंबो: टीम इंडिया और उनके फैंस को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के बाद वनडे सीरीज़ में भी क्लीन स्वीप का इंतज़ार है. लेकिन भारतीय फैंस के लिए कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम से एक बुरी खबर आ रही है. कोलंबो में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से आज खेले जाने वाले आखिरी वनडे मुकाबले में बारिश की बाधा की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग ने आज दिन में और उसके बाद शाम में भी बारिश की आशंका जताई है.
मैच शुरू होने में अभी महज़ डेढ़ घंटे का वक्त बचा है, ऐसे में उम्मीद कम है कि मैच समय से शुरू हो पाएगा. हालांकि कोलंबो से जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें पूरा मैदान कवर्स से ढका हुआ दिख रहा है, मैदान का पूरा हिस्सा बारिश के पानी से बचा हुआ है.
क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर कोलंबो की बारिश की तस्वीर साझा की. हर्षा भोगले के अलावा खुद बीसीसीआई ने भी एक तस्वीर साझा कर ये जानकारी दी.
अगर बारिश रूकती है और मैच शुरू होता है फिर मेहमान टीम इंडिया की कोशिश इस सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर इतिहास रचने की होगी.
मेहमान टीम अगर मैच जीतने में सफल रहती है तो वह दूसरी बार विदेशी जमीं पर 5-0 से जीत हासिल करने का रिकार्ड भी अपने नाम कर सकती है. इससे पहले भारत ने विराट कोहली की ही कप्तानी में जिम्बाब्वे को 2013 में 5-0 से हराया था. साथ ही यह श्रीलंका में उसकी पहली 5-0 से सीरीज जीत होगी.
इस मैच से पहले हालांकि भारत के लिए एक बुरी खबर है. उसके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी बीमार मां को देखने के लिए स्वेदश लौटेंगे. वह आखिरी वनडे और छह सिंतबर को होने वाले इकलौते टी-20 मैच में नहीं खेलेंगे.
मेहमान टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है. पिछले मैच में रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने शतक जड़े थे. दोनों के बाद मनीष पांडे और महेंद्र सिंह धौनी ने भी अंत में अच्छे रन किए थे.