नई दिल्ली/पालेकल: पहले दिन शिखर धवन-केएल राहुल के प्रदर्शन के बाद दूसरे दिन हार्दिक पांड्या के आतिशी शतक(108 रन) की मदद से भारत ने 487/9 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन लंच से पहले सेशन में भारतीय टीम ने 3 बल्लेबाज़ गंवाकर 158 रन बनाए. जिसकी मदद से भारतीय टीम 500 रनों के करीब पहुंच गई. 

दूसरे दिन 6 विकेट से आगे खेलने उतरी हार्दिक पांड्या और रिद्धीमन साहा की जोड़ी जल्दी ही टूट गई. दूसरे दिन के खेल में 10 रन जोड़ने के साथ ही साहा फर्नांडो की गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने कुल 16 रन बनाए. लेकिन 7वां विकेट गिरने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने बल्ले का जलवा दिखाया और निचलेक्रमके गेंदबाज़ों के साथ टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे. पांड्या ने पहले कुलदीप यादव के साथ टीम को 400 रनों के पार पहुंचाया. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 62 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. कुलदीप 26 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे.

इसके बाद उन्होंने शमी के साथ रन जोड़े. लेकिन 421 रन के स्कोर पर 9वां विकेट गिरने के साथ ही पांड्या ने अपनी रनगति बढ़ाई और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया.

पांड्या ने 9वां विकेट गिरने के बाद तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए अपने क्रिकेटिंग करियर का पहला शतक भी जड़ दिया. लंच ब्रेक तक पांड्या ने उमेश यादव के साथ मिलकर महज़ 46 गेंदों पर 66 रन जोड़ डाले.

फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में हार्दिक पांड्या ये सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया है. अब से पहले फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उनके नाम एक भी शतक शामिल नहीं था.

इस दौरान उन्होंने पुष्पकुमारा के एक ओवर में 3 छक्के और 2 चौको के साथ 26 रन बटोरे. जो कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज़ के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है.

भारतीय बल्लेबाज़ों के अलावा श्रीलंका के लिए संदाकन ने 4, पुष्पकुमारा ने 3 जबकि फर्नांडो ने 2 विकेट चटकाए.

इससे पहले टेस्ट के पहले दिन शिखर धवन(119 रन) और केएल राहुल(85 रन) ने भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत दी थी. जिसकी मदद से भारत ने पहले दिन 339 रन बनाए थे. हालांकि ओपनिंग विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी के बाद पहले दिन भारतीय बल्लेबाज बिखर गए और जल्दी-जल्दी 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन आज एक बार फिर पांड्या ने टीम इंडिया की मैच में वापसी करवा दी है.