IndVsWI: तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, अब वेस्ट इंडीज को हल्के में समेटना रहेगा लक्ष्य
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. अब भारतीय टीम की पूरी कोशिश वेस्ट इंडीज को हल्के में समेट कर मैच जीतने की होगी.
कटक: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच कटक में अब से कुछ देर बाद तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला शुरू होने वाला है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. अब भारतीय टीम की पूरी कोशिश वेस्ट इंडीज को हल्के में समेट कर मैच जीतने की होगी.
बता दें कि सीरीज के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम है क्योंकि जो भी टीम आज के मुकाबले को जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगा. अभी दोनों ही टीम एक-एक मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी पर चल रही है. भारतीय बल्लेबाज बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में अब गेंदबादों के ऊपर दबाव है कि आज के मैच में वह वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को कम स्कोर पर समेट सकें.
टीम में बदलाव की बात करें तो भारतीय टीम ने चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर के स्थान पर नवदीप सैनी को अंतिम एकादश में शामिल किया है. वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
दोनों टीमें-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव, रवींद्र जडेज, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी
वेस्टइंडीज : केरन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, खैरी पिएरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायेर, इविन लुइस, जेसन होल्डर, कीमो पॉल