नई दिल्ली: भारत और वेस्ट इंडीज की टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला आज रविवार 22 दिसंबर को ओडिशा के कटक में होना है. भारत बनाम वेस्ट इंडीज के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 मुकाबला जीतकर बराबरी पर हैं. पहले वनडे मैच में जहां वेस्ट इंडीज ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी वहीं, दूसरे वनडे में शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज पर 107 रनों से जीत दर्ज की.


भारत अगर विंडीज के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने में सफल होता है तो विंडीज के खिलाफ उसकी यह लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज होगी. अब देखना यह है कि वेस्टइंडीज की टीम 17 साल बाद भारत को किसी वनडे सीरीज में हरा पाती है या नहीं.


दोनों टीमों में कौन-कौन है शामिल


भारत की वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत केएल राहुल.


वेस्टइंडीज की वनडे टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, रोस्टन चेस, शेल्डन कॉट्रेल, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, शिमरॉन हेटमायर, जेशन होल्डर, शाई होप, इविन लुइस, कीमो पॉल, खैरी पियर, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श.


भारतीय टीम शीर्ष क्रम से एक बार फिर मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी. टीम इंडिया का मध्य क्रम अच्छे फॉर्म में है. वहीं, वेस्ट इंडीज की टीम फिर से अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. मुकाबले से पहले आपको बता देते हैं कि भारत बनाम वेस्ट इंडीज तीसरे वनडे मुकाबले का लाइव प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं.


किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है भारत बनाम वेस्टइंडीज फाइनल मैच का लाइव प्रसारण?
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
भारत बनाम वेस्टइंडीज 3 वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते है?
भारत बनाम वेस्ट इंडीज तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. आप एबीपी वेबसाइट पर मैच से जुड़ी अपडेट देख सकते हैं.


मैच से पहले मैदान के बाहर 'भिड़े' शिवम दुबे और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जेसन होल्डर, जानिए क्या है माजरा


Ind Vs WI: चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव वनडे में 100 विकेट पूरा करने से एक कदम दूर