नई दिल्ली: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम पर खेला जाएगा. तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा शाम 7 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है. पहले टी-20 मैच में वेस्ट इंडीज की टीम को 6 विकेट से मात देने वाली भारतीय टीम की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी. वहीं, कैरेबियाई टीम दूसरा टी-20 मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.


अब तक इस स्टेडियम पर दो मुकाबले खेले गए हैं, दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. इस बात की संभावना कम है कि भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन से कोई छेड़छाड़ करे. टीम इंडिया ने पहले टी-20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. खासकर कप्तान विराट कोहली ने 50 गेंदों पर 94 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. साथ ही केएल राहुल ने भी 62 रनों की शानदार पारी खेली थी. विराट को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया था. भारतीय क्रिकेट फैन्स को टीम इंडिया से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद आज भी होगी.


आज के मैच के लिए संभावित भारतीय टीम


रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, रवीन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल.


संभावित वेस्ट इंडीज टीम


एविन लुईस, लेंडल सिमंस, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमेयर, निकोलस पूरन/दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), खैरी पिएरे, जेसन होल्डर, केसरिक विलियम्स, शेल्डन कॉटरेल, हेडन वाल्श जूनियर.



यह भी पढ़ें-