एक्सप्लोरर
Advertisement
इस 'डर' की वजह से बीच मैच में मैदान छोड़ कर चले गए थे विराट कोहली
शिखर धवन की आतिशी पारी और भुवनेश्वर कुमार के विकेटों के पंच की मदद से भारत ने पहला टी20 मुकाबला 28 रनों से जीत लिया.
नई दिल्ली/जोहानिसबर्ग: शिखर धवन की आतिशी पारी और भुवनेश्वर कुमार के विकेटों के पंच की मदद से भारत ने पहला टी20 मुकाबला 28 रनों से जीत लिया. इन दोनों के अलावा टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने इस जीत में अपना योगदान दिया. लेकिन भारतीय फील्डिंग के वक्त मैदान पर एक घटना ऐसी भी घटी जिससे सभी दर्शक सन्न रह गए.
जी हां, दक्षिण अफ्रीकी पारी के 14वें ओवर में विराट को कुछ तकलीफ हुई जिसके बाद वो मैदान छोड़कर बाहर चले गए. लेकिन अब इस चोट को लेकर अपडेट आया है कि ये चोट गंभीर नहीं है.
कोहली कूल्हे में चोट की वजह से मैदान छोड़कर चले गये थे।
अपनी चोट के बारे में कोहली ने मैच के बाद कहा,'यह चोट पारी के शुरू में लगी थी। यह एक रन लेते हुए कूल्हे में लगी थी। शुक्र है कि यह हैमस्ट्रिंग नहीं थी। इसलिये मैं मांसपेशियों में खिंचाव से बचने के लिये मैदान से चला गया था।'
विराट ने कहा कि 'जब मुझे ये परेशानी हुई तो मैंने पहले झुककर देखा, लेकिन जब मुझे लगा कि इससे परेशानी बढ़ सकती है. इसलिए मैंने बिना देर किए मैदान से बाहर जाना बेहतर समझा.'
हालांकि विराट कोहली अब पूरी तरह से फिट हैं और 21 तारीख को खेले जाने वाले अगले टी20 मुकाबले के लिए तैयार भी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement