एक्सप्लोरर
Advertisement
सहसपुर के अपने घर में शमी ने बसा रखा है हसीन के लिए 'आलीशान जहां'
भारतीय क्रिकेट टीम के किसी खिलाड़ी के घर के बारे में कल्पना यही होती है कि बेहद आलीशान घर होगा. लेकिन, मोहम्मद शमी का अमरोहा जिले के सहसपुर गांव का पैतृक घर इसके बिल्कुल उलट है.
नई दिल्ली/अमरोहा: भारतीय क्रिकेट टीम के किसी खिलाड़ी के घर के बारे में कल्पना यही होती है कि बेहद आलीशान घर होगा. लेकिन, मोहम्मद शमी का अमरोहा जिले के सहसपुर गांव का पैतृक घर इसके बिल्कुल उलट है. बेहद साधारण सा घरौंदा है शमी के परिवार का. करोड़पति इंटरनेशनल क्रिकेटर महज़ 4 कमरों के साधारण से घर पर ही आकर रुकता है.
शमी का घर महज़ 4 कमरों का पुराना मकान भर है. वही पुराने दरवाज़े, वही पुरानी दीवारें, न कोई एसी, न कोई सुख सुविधा. पुरानी सी वाशिंग मशीन, पुरानी गांव वाली खाटें (चारपाई). ऐसा है शमी का घर.
लेकिन, इस घर का एक दूसरा हिस्सा भी है जो एक अलग कहानी बयां करता है. दरअसल, ये वो हिस्सा है जहां हसीन के लिए एक अलग कमरा बनवाया गया है. इस कमरे में किंग साइज बेड, एसी, 52 इंच एलईडी टीवी, सोफा आदि से लेकर किसी भी 3 स्टार या 5 स्टार वाली तमाम सुख सुविधाएं मौजूद हैं. इस कमरे में जाकर स्टार फील आता है.
इस घर के अंदर की तस्वीर से ये साफ ज़ाहिर होता है कि शमी ने अपनी पत्नी हसीन जहां के लिए अमरोहा के अपने घर में ही एक अलग दुनिया बसा रखी थी.
खुद शमी के करीबी रिश्तेदारों ने भी इस बारे में बताया कि किस तरह से शमी ने हसीन के लिए घर के अंदर ही तमाम आलीशान सुख-सुविधाएं बनवाई थी.
हालांकि इस पूरे विवाद से शमी के घर में बेहद निराशा का माहौल है और उनके घर में दुआओं का सिलसिला भी चल रहा है. शमी के रिश्तेदार अब यही दुआ कर रहे हैं कि एक बार फिर से उनके घर की खुशियां लौट आएं और शमी-हसीन फिर से एक हो जाएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
स्पोर्ट्स
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion