नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया में यूं तो एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब किस्से देखने और सुनने को मिलते हैं. ऐसे ही किस्से इस खेल को और ज़्यादा रोमांचक बना देते है. आज ऐसा ही एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप हैरान तो होंगे ही, लेकिन ऐसे कैसे हो गया इसे जानने की जिज्ञासा भी आपके अंदर बढ़ जाएगी.


आपने एक गेंद में 6 रन बनते तो बहुत बार देखें होंगे. 7 रन बनते भी देखे होंगे अगर गेंद नो बॉल रही हो तो, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि 1 गेंद में 286 रन बन गए हों? हैरान हो गए न आप, लेकिन ये कोई मनगढ़ंत कहानी नहीं है. ऐसा हुआ है, चलिए आपको इसके पीछे की पूरी कहानी बताते हैं.


आखिर कैसे बन गए 1 बॉल में 286 रन?


क्रिकेट की दुनिया में ऐसा तो कोई नियम नहीं है कि एक गेंद पर 286 रन बन जाएं. मगर ऐसा हुआ है, ये बात है 1894 की. 15 जनवरी 1894 को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया और स्क्रैच XI के बीच बॉनबरी के मैदान पर एक मैच चल रहा था. मैच की पहली ही गेंद पर बल्लेबाज ने लंबा शॉट मारा और गेंद जाकर किसी पेड़ पर अटक गई. क्रीज पर दोनों बल्लेबाज लगातार दौड़ते रहे. जब तक कि गेंद को पेड़ से उतारा जाता, वो एक के बाद एक 286 रन दौड़ चुके थे. इस दौरान दोनों बल्लेबाज़ों ने करीब 6 किलोमीटर की दूरी कवर कर ली. अब आप सोचेंगे कि मैदान पर पेड कहां से आया? दरअसल पेड़ मैदान के बीच में था और फील्डिंग टीम ने अंपायर से ये अपील भी की कि गेंद को खोया हुआ घोषित कर दिया जाए ताकि बल्लेबाजों को रन लेने से रोका जा सके. लेकिन अंपायरों ने ये कहकर अपील ठुकरा दी कि गेंद पेड़ पर फंसी हुई है और दिख भी रही है इसलिए उसे खोया हुआ घोषित नहीं किया जा सकता.


बॉल उतारने के लिए काटना पड़ा पेड़?


ऐसा भी माना जाता है कि फील्डिंग टीम ने पेड़ काटने के लिए किसी को कुल्हाड़ी लाने के लिए भी भेजा. मगर कोई कुल्हाड़ी भी नहीं मिली. फिर किसी ने घर से राइफल मंगवाई और गेंद पर निशाना लगाकर गेंद को पेड़ से नीचे गिराया गया. जब गेंद नीचे गिरी तो फील्डिंग साइड इतनी निराश हो चुकी थी कि किसी ने उस गेंद को कैच करने की कोशिश भी नहीं की. जब तक गेंद मैदान पर गिरती तब तक क्रीज पर विक्टोरिया के बल्लेबाज 286 रन दौड़ चुके थे.


मजेदार बात ये है कि विक्टोरिया की टीम ने इतने ही रनों पर अपनी पहली पारी भी घोषित कर दी थी. 1 गेंद पर 286 रनों का स्कोर अपने आप में रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड को किसी कैमरे में कैद नहीं किया जा सका था इसलिए ये गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुआ. मगर एक गेंद पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के गैरी चैपमैन के नाम जरूर दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया के एक क्लब मैच में चैपमैन ने 1 गेंद पर 17 रन भागे थे जो रिकॉर्ड बुक में दर्ज है.


आज के लिहाज से इस खबर पर भरोसा करना मुश्किल काम है. मगर ये नामुमकिन भी नहीं है क्योंकि क्रिकेट नियमों के मुताबिक सीमा रेखा पार करने से पहले और गेंद खोने के मामले में बल्लेबाज लगातार रन भाग कर सकते हैं. क्रिकेट की इस खबर का इकलौता सोर्स उस वक्त के अंग्रेजी अखबार पॉल मॉल गेजेट (Pall Mall Gazette) को माना जाता है. उसी के स्पोर्ट्स पेज पर ये अनोखी खबर छपी बताई जाती है.