पाकिस्तान क्रिकेट को पिछले 11 साल पर अपनी धरती पर नहीं के बराबर मैच खेलने की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा है. लेकिन एक दशक बाद पाकिस्तान क्रिकेट बड़े देशों की मेजबानी के लिए तैयार है. पाकिस्तान का कहना है कि वह साल 2021 में अपनी धरती पर दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसे बड़े देशों के साथ सीरीज खेल सकता है.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि हम अन्य क्रिकेट बोर्ड के साथ रिश्तों को बेहतर करने पर काम कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए जनवरी में पाकिस्तान का दौरा करना है, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. इसके बाद उन्हें तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में भी भाग लेना है.


न्यूजीलैंड को टीम अगले साल सितंबर में तीन एकदिवसीय और पांच टी-20 मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी. उसके बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में दो टी-20 मैच खेलेगी. इंग्लैंड का यह 2005 के बाद पाकिस्तान का पहला दौरा होगा.


पीसीबी ने दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी घरेलू श्रृंखला की योजना बनायी है. खान ने कहा, ''हमारे लिए अगले आठ-दस महीने घरेलू क्रिकेट के नजरिये से काफी अहम है. हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ भी चर्चा कर रहे हैं. वे 2022 सत्र के दौरान दौरा करने वाले हैं, हम चाहते है कि वे अधिक समय के लिए यहां आए.''


हमले के बाद प्रभावित हुई क्रिकेट


श्रीलंका की टीम पर 2009 में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए दरवाजे बंद हो गये थे. इसके बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली जिम्बाबवे पहली टीम बनी. उसने 2015 सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था.


पिछले साल श्रीलंका ने दो पांच दिवसीय मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. बांग्लादेश को भी दो मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करना था लेकिन एक टेस्ट के बाद कोविड-19 कारण दूसरा टेस्ट निलंबित हो गया.


IND Vs AUS: विराट कोहली ने जिम में जमकर बहाया पसीना, तस्वीरें हुईं वायरल


BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कर सकता है बड़ा बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिल सकते हैं करोड़ो रुपये