Olympic 2020: कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए इस साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों को कुछ वक्त पहले एक साल के लिए टालने का फैसला किया गया. लेकिन ओलंपिक खेलों को टाले जाने की वजह से इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की परेशानी बढ़ गई है. आईओसी ने कहा है कि अब 2021 में इन खेलों को पूरा करने के लिए तमाम साधन जुटाने पड़ेंगे.


आईओसी को इसके साथ ही बीजिंग में होने वाले शीतकालीन खेल-2022 और डकार में होने वाले यूथ ओलम्पिक खेलों के लिए भी इसी के साथ काम करना होगा. आईओसी ने टोक्यो ओलम्पिक से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए कहा, "खेलों को स्थगित करने से आने वाले महीनों में हमारे लिए चुनौती बढ़ी है. जाहिर सी बात है कि हमें ओलम्पिक खेलों के आयोजन पर ध्यान देना होगा लेकिन साथ ही बीजिंग शीतकालीन ओलम्पिक खेल-2022, यूथ ओलम्पिक खेल डकार-2022 पर भी ध्यान देना है."


उन्होंने कहा, "हमें देखना होगा कि यह काम का बोझ हमारे स्टाफ पर किस तरह से पड़ता है. साथ ही हमें फैसला लेना होगा कि आयोजन समिति के तौर पर अच्छा काम करने के लिए हमें कैसे अपने आप को संगठित करना होगा. हम 'हेयर वी गो' टास्क फोर्स पर निर्भर हैं जो हमें स्थिति का सही आंकलन देगी और साथ ही आने वाली चुनौतियों को लेकर अवगत कराएगी."


अगले साल होगा आयोजन


बता दें कि कोरोना वायरस के कहर की वजह से कई बड़े देशों ने आईओसी पर ओलंपिक खेलों को टालने के लिए दवाब बनाया था. इसी दवाब की वजह से जापान में होने वाले खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया. अब ओलंपिक खेलों का आयोजन अगले साल जुलाई-अगस्त में होगा. हालांकि आईओसी साफ कर चुका है कि इन खेलों का 2024 में होने वाले ओलंपिक पर कोई असर नहीं पड़ेगा.


टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए नई तारीखों का एलान हुआ, 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 तक होंगे खेल