IOC Headquater: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का समापन 11 अगस्त को होगा. पेरिस ओलंपिक में दुनिया भर के तकरीबन 10,500 खिलाड़ी मेडल के लिए आमने-सामने होंगे. दरअसल, ओलंपिक का इतिहास काफी पुराना रहा है. इस मेगा इवेंट का नियंत्रण इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी करती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी का मुख्यालय कहां है? इसका इतिहास क्या है, कब बनाया गया और इसे बनाने में कितना पैसा खर्च हुआ? 


दरअसल, इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी का मुख्यालय स्विटजरलैंड के लुसाने में है. इसका निर्माण तकरीबन 130 साल पहले 1894 में किया गया. इसे बनाने में उस वक्त हजारों करोड़ डॉलर का खर्च आया. स्विटजरलैंड के लुसाने में इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी का बेहद खूबसूरत और भव्य इमारत है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के इस इमारत में तमाम जरूरी फैसले और नियमों पर विचार किया जाता है. स्विटजरलैंड के लुसाने में स्थित इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी का मुख्यालय तकरीबन 130 साल पहले बना, लेकिन यह इमारत आज भी देखने लायक है.


बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक में दुनिया भर के तकरीबन 10,500 खिलाड़ी मेडल के लिए जोर-आजमाईश करेंगे. इस बार पेरिस ओलंपिक में 32 खेलों को शामिल किया गया है. इन 32 गेम्स के 329 इवेंट्स में एथलीट मेडल के लिए उतरेंगे. पेरिस ओलंपिका का आगाज ओपनिंग सेरेमनी से होगा, लेकिन इससे पहले कई खेलों की शुरूआत तो 24 जुलाई से ही हो जाएगी. पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को 'सीन नदी' के जार्डिन्स डु ट्रोकाडेरो में होना है. वहीं, भारत की बात करें तो पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल पहली बार मेडल के दोहरे अंक को पार करने के इरादे से उतरेगी. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय दल को 7 मेडल मिले थे. पेरिस ओलंपिक में भारत 117 सदस्यीय दल भेज रहा है, जो टोक्यो ओलंपिक से 5 कम हैं.


ये भी पढ़ें-


Women's T20 Asia Cup: श्रीलंका की इस खिलाड़ी ने एशिया कप का पहला शतक ठोक रचा इतिहास! चौके-छक्कों की हुई बरसात


जब पूर्व कोच की मौत ने पाकिस्तान टीम की बढ़ाई थी मुश्किलें, पुलिस ने तीन दिन तक की थी पूछताछ