कोरोना वायरस की वजह से पहले ही इस साल होने वाले ओलम्पिक खेलों को एक साल के लिए टाला जा चुका है. कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए अगले साल भी ओलम्पिक खेलों के आयोजन पर अब खतरा मंडरा रहा है. हालांकि ऐसी मांग हो रही है कि अगले साल मैदान पर बिना दर्शकों के ही ओलम्पिक खेलों का आयोजन हो. लेकिन अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि वह टोक्यो ओलम्पिक खेलों का आयोजन खाली स्टेडियम में नहीं बल्कि दर्शकों के बीच में कराना चाहते हैं.
टोक्यो ओलम्पिक का आयोजन इस साल ही 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच में होना था. पूरे विश्व में पेशेवर स्पोटर्स की वापसी हो रही है और मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. बाक ने हालांकि अगले साल होने वाले खेलों को इस तरह से आयोजित कराने को लेकर मना कर दिया है.
पूरी तरह से रद्द हो सकता है टोक्यो ओलम्पिक
बाक ने कहा,
बाक ने शुरुआत में कहा था कि अगर कोविड-19 की स्थिति सही नहीं होती है तो टोक्यो ओलम्पिक पूरी तरह से रद्द किए जा सकते हैं. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी शुरुआत में यही कहा था और बाक ने उनका समर्थन किया था.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा ने 3TC कप से नाम वापस लिया, मौरिस भी नहीं खेलेंगे