टोक्यो ओलम्पिक 2020 पूरी तरह से हो सकता है रद्द, आईओसी इस विकल्प से साथ नहीं चाहता आयोजन

एबीपी न्यूज़, एजेंसी Updated at: 16 Jul 2020 03:51 PM (IST)

टोक्यो ओलम्पिक को पहले ही एक साल के लिए टाल जा चुका है. लेकिन जिस तरह से दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है उसके मद्देनज़र खेलों के रद्द होने की आशंका बढ़ रही है.

File Photo

NEXT PREV

कोरोना वायरस की वजह से पहले ही इस साल होने वाले ओलम्पिक खेलों को एक साल के लिए टाला जा चुका है. कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए अगले साल भी ओलम्पिक खेलों के आयोजन पर अब खतरा मंडरा रहा है. हालांकि ऐसी मांग हो रही है कि अगले साल मैदान पर बिना दर्शकों के ही ओलम्पिक खेलों का आयोजन हो. लेकिन अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि वह टोक्यो ओलम्पिक खेलों का आयोजन खाली स्टेडियम में नहीं बल्कि दर्शकों के बीच में कराना चाहते हैं.


टोक्यो ओलम्पिक का आयोजन इस साल ही 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच में होना था. पूरे विश्व में पेशेवर स्पोटर्स की वापसी हो रही है और मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. बाक ने हालांकि अगले साल होने वाले खेलों को इस तरह से आयोजित कराने को लेकर मना कर दिया है.


पूरी तरह से रद्द हो सकता है टोक्यो ओलम्पिक


बाक ने कहा, 


हमारी रणनीति में सभी तरह के उपाय शामिल हैं, लेकिन बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में ओलम्पिक खेल, यह हम नहीं चाहते. इसलिए हम समाधान पर काम कर रहे हैं जो सभी खिलाड़ियों के स्वास्थ की रक्षा करे और दूसरी तरफ ओलम्पिक भावना को भी बनाए रखे.-


बाक ने शुरुआत में कहा था कि अगर कोविड-19 की स्थिति सही नहीं होती है तो टोक्यो ओलम्पिक पूरी तरह से रद्द किए जा सकते हैं. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी शुरुआत में यही कहा था और बाक ने उनका समर्थन किया था.


दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा ने 3TC कप से नाम वापस लिया, मौरिस भी नहीं खेलेंगे
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.