मुंबई इंडियंस और खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, जानें किसे मिला कौन सा अवार्ड और कितनी रकम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल के फाइनल तक पहुंची राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट टीम को बतौर रनर-अप टीम 10 करोड़ की राशी मिली. इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को मोमेंटो भी मिले.
आईपीएल में सबसे महंगे बिके और छा गए बेन स्टोक्स को सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का इनाम दिया गया. स्टोक्स ने अपनी टीम राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 12 विकेट चटकाए. साथ ही बल्ले से उन्होंने 1 शतक समेत 316 रन भी बनाए. स्टोक्स की 10 लाख की राशी और ट्रॉफी मिली.
आईपीएल सीज़न 10 के सबसे उभरते हुए सितारें के रूप में गुजरात लायंस के बासिल थम्पी को चुना गया. उन्हें 10 लाख रूपये की इनामी राशी दी गई.
इस सीज़न सबसे इमानदारी के साथ मैदान पर मैच खेलने का इनाम गुजरात लायंस को मिला.
टूर्नामेंट में 26 विकेटों के साथ टॉप पर काबिज़ रहे भुवनेश्वर कुमार को पर्पल कैप के खिताब से नवाज़ा गया. भुवी को बतौर इनाम 10 लाख रूपये और ट्रॉफी मिली.
आईपीएल सीज़न 10 में जिस बल्लेबाज़ का बल्ला सबसे ज्यादा चला वो रहे सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर, वॉर्नर ने इस सीज़न 641 रन बनाए और कोई बल्लेबाज़ उनके आसपास भी नहीं भटका. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ऑरोंज के साथ 10 लाख रूपये का इनाम और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.
पूरे सीज़न के सबसे स्टाइलिश प्लेयर के तौर पर गौतम गंभीर ने अपना परचम लहराया. गंभीर ने इस सीज़न बेहतरीन बल्लेबाज़ करते हुए 498 रन बनाए. जो कि इस सीज़न दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं. इस कमाल के लिए गंभीर को 1 लाख की राशी और ट्रॉफी मिली.
आईपीएल के सीज़न 10 में सबसे ग्लैमरस शॉट का अवार्ड स्टाइलिश बल्लेबाज़ युवराज सिंह को मिला. बतौर इनाम उनके खाते में भी एक लाख रूपये और एक ट्रॉफी आई.
आरसीबी के खिलाफ महज़ 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने वाले सुनील नारायण को सीज़न 10 के सबसे तेज़ अर्धशतक के लिए अवार्ड दिया गया. उन्हें भी 10 लाख की राशी के साथ एक ट्रॉफी मिली. उस पारी में नारायण ने 15 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौको की मदद से 54 रन बनाए थे.
आईपीएल सीज़न 10 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का अवार्ड ग्लेन मैक्सवेल को मिला. पंजाब के कप्तान ने इस सीज़न कुल 23 छक्के लगाए. जिसके लिए उन्हें 10 लाख की इनामी राशी और ट्रॉफी से नवाज़ा गया.
आईपीएल सीज़न 10 में सबसे शानदार कैच का अवार्ड गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना को मिला. रैना को इस कैच के लिए 10 लाख रूपये, ट्रॉफी और एक स्मार्टफोन मिला.
फाइनल मैच के बाद अब हम बात करते हैं पूरे टूर्नामेंट में मिले खिलाड़ियों और विजेता टीम को मिले इनाम की.
इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मुंबई के लिए जुझारू पारी खेलने वाले क्रुनाल पांड्या को मिला. मैन ऑफ द मैच के लिए उन्हें भी 1 लाख की रकम दी गई.
शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर मुकाबले में स्टाइलिश प्लेयर चुने गए. जिसके लिए उन्हें भी 1 लाख रूपये का चेक मिला.
कल के मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्कों का अवार्ड मुंबई इंडियंस के क्रुनाल पांड्या को मिला. उन्होंने फाइनल मुकाबले में 2 छक्के लगाए जिसके लिए उन्हें भी 1 लाख रूपये की धनराशी दी गई.
कल के मुकाबले में परफेक्ट कैच का अवार्ड जयदेव उनादकट को मिला. जिसके लिए बतौर राशी उन्हें 1 लाख रूपये का ईनाम मिला.
पुणे के खिलाफ मुंबई जीत गई लेकिन सभी क्रिकेट प्रेमियों की नज़र इस बात पर है कि आईपीएल में जीतने और हारने वाली टीम को कितनी रकम मिली. इसके साथ ही किस खिलाड़ी को शानदार प्रदर्शन करने के लिए क्या मिला? आइये जानें किन खिलाड़ियों पर हुई कितने पैसों की बारिश सभी तस्वीरें सौजन्य: IPL(BCCI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -