IPL 11: चेन्नई की जीत से लीग मैचों का दौर खत्म, ये है प्लेऑफ की फाइनल तस्वीर
आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि लीग के आखिरी मुकाबले के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीर साफ हुई हो. रविवार को हुए मुकाबलों में तीन टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने पर मामला फंसा हुआ था.
रविवार को आईपीएल 11 में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले के बाद लीग मैचों का दौर खत्म हो गया है. इस मुकाबले में चेन्नई की जीत के साथ ही प्लेऑफ की तस्वीर भी बिल्कुल साफ हो गई. आईपीएल 11 में सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीमें बनी हैं.
आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि लीग के आखिरी मुकाबले के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीर साफ हुई हो. रविवार को हुए मुकाबलों में तीन टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने पर मामला फंसा हुआ था. लेकिन दिल्ली ने मुंबई को हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म की, तो वहीं चेन्नई ने पंजाब को हराकर उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया.
ऐसे होगी प्लेऑफ मुकाबलों की तस्वीर
अब आईपीएल 11 में 22 मई से प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही हैं. प्लेऑफ का पहला क्वालीफायर मुकाबला 22 मई को पहले और दूसरे नंबर की टीमों चेन्नई और हैदराबाद के बीच मुंबई में खेला जाएगा. इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों कोलकाता और राजस्थान के बीच 23 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले को हारने वाली टीम IPL से बाहर हो जाएगी. फिर 25 मई को पहले प्लेऑफ मुकाबले में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम के बीच मुकाबला होगा.
बता दें कि आईपीएल में पहले और दूसरे मैच में विजेता रहने वाली टीम को फाइनल मुकाबले में पहुंचने के दो मौके दिए जाते हैं. 27 मई रविवार को पहले प्लेऑफ मुकाबले की विजेता टीम और 25 मई का मैच जीतने वाली टीम के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से साथ ही आईपीएल सीजन 11 का अंत हो जाएगा.