IPL 11 CSK Vs SRH: धोनी ने जीता टॉस, चेन्नई पहले करेंगे गेंदबाजी
फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों में बदलाव किए गए हैं. धोनी ने तीन आईपीएल फाइनल खेलने वाले हरभजन सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया है उनकी जगह कर्ण शर्मा को जगह दी है.
आज मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 11 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. फाइनल मुकाबले में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों में बदलाव किए गए हैं. धोनी ने तीन आईपीएल फाइनल खेलने वाले हरभजन सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया है उनकी जगह कर्ण शर्मा को जगह दी है. दूसरी तरफ हैदराबाद के लिए बुरी खबर है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा चोटिल हो गए हैं उनकी जगह श्रीवत्स गोस्वामी को जग मिली है. खलील अहमद को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है उनकी जगह संदीप शर्मा को जगह मिली है.
चेन्नई ने सीजन में तीनों बार हैदराबद पर जीत दर्ज की है जबकि कुल 9 मुकाबले में धोनी सेना ने 7 बार हैदराबाद को हराया है. दो साल के बाद वापसी करते हुए चेन्नई ने शानदार खेल दिखाया और अपने तीसरे खिताब के लिए कदम बढाए हैं. वहीं हैदराबाद ने लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया हालाकि क्वालीफायर दो से पहले उसे लगातार चार मुकाबलों में हार मिली थी. हैदराबाद ने 2016 में खिताब अपने नाम किया था.
टीम - सनराइजर्स हैदराबाद - सनराइजर्स हैदराबाद - केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, दीपक हुड्डा, कार्लोस ब्रैथवेट, यूसुफ पठान, शाकिब अल-हसन, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स :- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), फाफ डूप्लेसी, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, शेन वाटसन, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, कर्ण शर्मा , दीपक चहर और शार्दूल ठाकुर