IPL 11: हैदराबाद की जीत के बावजूद चेन्नई के हाथ लगेगा खिताब, जानें कैसे...
दरअसल सुपरकिंग्स का मालिकाना हक इंडिया सीमेंट के पास है, जबकि हैदराबाद का मालिकाना हक सन ग्रुप के पास है. इन दोनों ही कंपनियों का संबंध चेन्नई से है.
आज आईपीएल 11 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से हो रही है. फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर धोनी की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आईपीएल 11 में दोनों टीमों का प्रदर्शन ही शानदार रहा है. दोनों टीमों ने अपने बेहतरीन खेल से सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बनाई थी.
एक तरफ जहां हैदराबाद की टीम चेन्नई को हराकर प्लेऑफ की हार का बदला लेना चाहेगी, वहीं 2 साल बाद आईपीएल में हिस्सा ले रही धोनी की टीम खिताब जीतकर आईपीएल अपने नाम करना चाहेगी.
हालांकि मैच में धोनी या विलियमसन किसी की भी जीत होने पर ये खिताब चेन्नई के हिस्से ही जाएगा. दरअसल सुपरकिंग्स का मालिकाना हक इंडिया सीमेंट के पास है, जबकि हैदराबाद का मालिकाना हक सन ग्रुप के पास है. इन दोनों ही कंपनियों का संबंध चेन्नई से है. ऐसे में हैदराबाद के भी फाइनल मुकाबला जीतने पर ये खिताब चेन्नई के ही हाथ लगेगा.
#CSKvsSRH Whoever wins the match tonight it's the Chennai who takes away the cup 😁 India Cements (@ChennaiIPL) Vs Sun Group (@SunRisers) so technically it's "Chennai Vs Chennai." Go #CSK 💪 #RoarForCSK #WhistlePodu #Yellove #IPL2018
— Pinky Rajpurohit (@Madrassan) May 27, 2018
फाइनल मुकाबले में धोनी की टीम में एक बदलाब किया गया है. इस मैच में धोनी ने हरभजन की जगह कर्ण शर्मा को टीम में जगह दी है. पहले बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद की टीम में भी दो बदलाव किए गए हैं.
टीम - सनराइजर्स हैदराबाद - सनराइजर्स हैदराबाद - केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, दीपक हुड्डा, कार्लोस ब्रैथवेट, यूसुफ पठान, शाकिब अल-हसन, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा. चेन्नई सुपर किंग्स :- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), फाफ डूप्लेसी, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, शेन वाटसन, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, कर्ण शर्मा , दीपक चहर और शार्दूल ठाकुर