IPL 11: किस्मत के मामले में धोनी रहे हैं सबसे लकी, इसलिए पड़ सकते हैं सब पर भारी
आईपीएल 11 में टॉस जीतने के मामले में रोहित शर्मा और रहाणे की किस्मत सबसे ज्यादा खराब रही है और वह केवल 5-5 मैचों में ही टॉस जीत पाए.
आईपीएल 11 में 56 मैचों के सफर के बाद लीग मुकाबलों का दौर खत्म हो चुका है. हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और राजस्थान वो टीमें हैं जो कि इस बार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुईं. आईपीएल के अब तक खेले गए मुकाबलों की बात करें तो धोनी की किस्मत सभी टीमों पर भारी रही है. साथ ही उनकी अगुवाई में चेन्नई का दो बार फाइनल में पहुंचना और 4 बार प्लेऑफ का सफर तय करना टीम को जीत का प्रबल दावेदार बनाता है.
आईपीएल 11 में अबतक खेले 56 मैचों में धोनी की किस्मत ने सबसे ज्यादा कमाल किया है. चेन्नई के खेले गए 14 मैचों में से 9 बार धोनी टॉस जीतने में कामयाब रहे हैं. किस्मत के मामले में कोलकाता के कप्तान कार्तिक भी धोनी से ज्यादा पीछे नहीं है और वह 8 बार टॉस जीतने में कामयाब हुए हैं.
आईपीएल 11 में टॉस जीतने के मामले में रोहित शर्मा और रहाणे की किस्मत सबसे ज्यादा खराब रही है और वह केवल 5-5 मैचों में ही टॉस जीत पाए. वहीं विराट और विलियमसन 7-7 बार टॉस जीता.
Toss won in #IPL2018 Toss (batted 1st) 9 - CSK (1) 8 - KKR (-) 8 - DD (3) 7 - KXIP (1) 7 - SRH (2) 7 - RCB (-) 5 - MI (1) 5 - RR (2)
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) May 21, 2018
इस आईपीएल में सबसे खास बात यह रही है कि टॉस जीतने वाले टीमों में ज्यादातर मैचों में बॉलिंग करना ही चुना है. धोनी ने 9 बार टॉस जीतने के बाद महज 1 बार ही पहले बैटिंग करना चुना.