By : ABP News Bureau | Updated at : 16 Nov 2017 09:51 AM (IST)
1/10
दो साल के बैन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे पसंदीदा टीम चेन्नई सुपर किंग्स वापसी के लिए तैयार है.
2/10
खबरों की मानें को नए नियम के मुताबिक हर टीम सिर्फ तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े रख सकती है.
3/10
10 साल के पहले फेज के बाद नए सिरे से खिलाड़ियों की बोली लगेगी और यहीं से हर टीम की परेशानी बढ़ गई है.
4/10
हालांकि इस ट्वीट से इस खबर की पुष्टि नहीं होती है कि रैना टीम में वापस होंगे या नहीं.
5/10
सीएसके का ट्वीट, ऑनलाइन ये खबर आ रही है कि टीम चिन्नाथाला(सुरेश रैना) को साथ नहीं लेना चाहती, इन खबरों का विश्वास न करें, हम टीम के गौरव को एक साथ देखना चाहते हैं.
6/10
मीडिया में आई खबरों के बाद सीएसके ने इस खबर को झूठा करार देते हुए साफ कहा कि उन्हें रैना ही नहीं पूरी टीम की जरूरत है.
7/10
खबरों के मुताबिक सीएसके नए नियम के तहत, धोनी, आर अश्विन और एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में फाफ डूप्लेसी को अपने साथ रखना चाहती है.
8/10
लेकिन साथ ही टीम और आईपीएल के सबसे बड़े खिलाड़ी सुरेश रैना को इस बार किसी और टीम से खेलना पड़े.
9/10
तमिलनाडु की लोकल मीडिया में ये चर्चा आम है कि टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी वापसी करने जा रहे हैं.
10/10
एक तरफ जहां सीएसके की वापसी को लेकर फैन्स खुश हैं तो दूसरी तरफ बीसीसीआई की पॉलिसी को लेकर वो परेशान.