IPL 2018: आईपीएल 2018 को शुरु होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. सभी टीम इस नए सीजन की तैयारी में जुट चुकी है. खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं जबकि कुछ फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों का भारत आना अभी बाकी है.

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल भी जल्द टीम के जुड़ने वाले हैं लेकिन उससे पहले गेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल गेल आईपीएल में किंग्स इलेवन से जुड़ने के लिए भारत रवाना हो चुके हैं. इससे पहले गेल ने एक यॉट पर जमकर पार्टी की और इस दौरान गेल पंजाबी गाने पर जमकर थिरके. उनके इस अंदाज को देखकर ऐसा लगता है कि आईपीएल से पहले गेल मानसिक रुप से पूरी तरह से तैयार हैं.

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से गेल खराब फॉर्म की दौर से गुजर रहे हैं लेकिन गेल जैसा बल्लेबाज कब फॉर्म में वापस आ जाए यह कहा नहीं जा सकता है. टी-20 क्रिकेट में गेल दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. यही वजह की आईपीएल की नीलामी में गेल को आखिरी दौर में पंजाब की टीम ने उनके बेस प्राइज 2 करोड़ की कीमत पर खरीदा.