हैदराबाद: अंबाती रायडू (79) और सुरेश रैना (नाबाद 54) के अर्द्धशतकीय पारी से चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग के 20वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर जारी इस मैच में चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए हैं.
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक जड़ने वाले ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटशन सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए जबकि आईपीएल सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे फाफ डुप्लेसी सिर्फ 11 रन बना पाए.
इसके बाद आंबाटी रायडू और सुरेश रैना ने संभलकर खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. रैना ने 54 रनों की पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि रायडू ने 79 रनों की पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े.
इस पारी में हैदराबाद के लिए राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया. चेन्नई के बल्लेबाज रायडू रन आउट हुए.