नई दिल्ली: मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 11 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने शेन वॉटसन के शानदार शतक की बदौलत हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी. चेन्नई ने जीत के लिए मिला 179 रन का लक्ष्य 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. शेन वॉटसन चेन्नई के लिए जीत के सूत्रधार रहे और उन्होंने 57 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली. वाटसन की पारी में 8 छक्के और 11 चौके शामिल रहे.


हमने अपनी जीत से लोगों को दिया जवाब: धोनी


मैच के बाद धोनी ने कहा कि, हमसे हमारी उम्र को लेकर काफी सवाल पूछा गया था लेकिन इस खेल में सबसे ज्यादा अगर कुछ मायने रखती है तो वो है खिलाड़ियों की फिटनेस. जैसे रायडू की उम्र 33 साल के हैं लेकिन वो फिट हैं. अगर वो ग्राउंड पर कुछ ज्यादा समय भी बिताते हैं तो कभी अपनी फिटनेस को लेकर सवाल नहीं करते. कप्तान सिर्फ इतना चाहता है कि खिलाड़ी पूरे मैदान पर रहे. आप 19 साल के हों या 20 के आपको फिट रहना पड़ेगा. मैं अगर वॉटसन को को कहूंगा कि आपको एक रन रोकना है तो जाहिस सी बात है उनके पैरों में खिंचाव आ जाएगा और वो अगले मैच के लिए चोटिल हो जाएंगे. तो बस आपको हर समय कोशिश जारी रखनी पड़ती है.





धोनी ने आगे कहा कि पिछली जीत को याद करना थोड़ा मुश्किल है कि हमने आखिरी बार चैंपियनशिप पर कब कब्जा किया था. कई लोग स्टैट्स के उपर बात करते हैं तो आज 27 तारीख है और मेरा जर्सी नंबर भी 7 है और ये हमारे लिए 7 वां फाइनल भी है. लेकिन ये सब कुछ मायने नहीं रखता मेरे लिए सिर्फ जीत ही सबकुछ है.


हम कल चेन्नई जाएंगे, फैंस से मिलेंगे. खुशिया मनाएंगे. साथ में होटल में सब एक साथ मिलकर जश्न मनाएंगे. हमारे लिए ये जीत स्पेशल हैं.