नई दिल्ली: वानखेड़े में खेले गए कल आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया. 20 ओवरों में 179 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए शेन वॉटसन की 117 रनों की धमाकेदार पारी ने चेन्नई को जीत दिला दी. शेन वॉटसन ने मात्र 57 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली. आपको बता दें इस जीत के साथ चेन्नई आईपीएल के इतिहास में दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने टूर्नामेंट पर तीसरी बार अपना कब्जा जमाया है. इससे पहले ये कारनामा मुंबई इंडियंस के नाम था जब उन्होंने फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को मात्र 1 रन से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया था.


मैच खत्म होने के बाद वॉटसन ने कहा कि, ये मेरे लिए एक स्पेशल सीजन था. आरसीबी के साथ पिछले सीजन में खेलने के बाद मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मैं चेन्नई के साथ जुड़ा रहा. पहले दस गेंदों में कोई रन नहीं बनाने के बाद मैंने ठान लिया था कि अब हर गेंद पर कम से कम एक रन बनाना है.


चलिए मैच से जुड़ी हुई कुछ स्टैट्स पर नजर डालते हैं:


1. शेन वॉटसन सफलतापूर्वक फाइनल में स्कोर को चेस करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऋद्धिमान साहा के नाम था जिन्होंने फाइनल में सेंचुरी तो मारी लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब जीत नहीं पाई थी.





2. किसी भी टीम ने एक दूसरी टीम लगातार 4 बार नहीं हराया है. फाइनल जीत के साथ धोनी की टीम ने सनराइजर्स के खिलाफ ये कारनामा कर दिया.





3. रोहित शर्मा ने आईपीएल टाइटल को 4 बार जीता है. लेकिन अब अंबाती रायडू और दो और खिलाड़ियों के नाम ये रिकॉर्ड हो गया है. जिसमें हरभजन सिंह भी शामिल हो चुके हैं. हरभजन के नाम भी आईपीएल के 4 टाइटल हो चुके हैं. हालांकि 11 वें सीजन में हरभजन फाइनल मुकाबले में नहीं खेले.


4. रविवार तक मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीम थी लेकिन अब ये रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम हो चुका है.


5. सुरेश रैना ने एक ही टीम के लिए 3 फाइनल खेल चुके हैं. एमएस धोनी ने 4 खेले हैं जहां वो एक बार राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को भी फाइनल में लेकर जा चुके हैं.