नई दिल्ली: आईपीएल 2018 सीजन 11 का आज फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में चेन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेल जाएगा. दोनों टीमों के कप्तानों ने फाइनल मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेन्स में जमकर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. तो वहीं स्पिनर हरभजन सिंह को लेकर जब कप्तान धोनी से पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया कि सभी चौंक गए.
प्लेइंग 11 को लेकर जब धोनी से सवाल पूछा गया कि वो हरभजन को शामिल करेंगे या नहीं? क्योंकि प्लेइंग 11 में हरभजन को शामिल करने के बावजूद धोनी ने उनसे एक ओवर भी गेंदबादी नहीं करवाई थी. इस पर धोनी ने जवाब देते हुए कहा कि, मेरे घर में कई कार और बाइक है और मैं एक साथ सभी में सवारी नहीं करता. धोनी ने आगे कहा कि, कई बार ऐसा होता है जब आपकी टीम में 6 से 7 गेंदबाज हों. आप परिस्थतियों को देखते हैं, यह भी देखते हैं कि उस समय कौन बल्लेबाजी कर रहा है और उस समय किस चीज की जरूरत है.
धोनी ने आगे कहा कि मैच के दौरान उनके सामने कई ऐसी परिस्थितियां आ जाती है जहां उन्हें एक किसी दूसरे गेंदबाज के हाथों में गेंद थमानी पड़ती है. परिस्थिति के मांग के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ता है. वहीं बल्लेबाज के फॉर्म को देखकर भी उन्हें निर्णय लेना पड़ता है ताकि बल्लेबाज को ज्यादा रन बनाने में मदद न मिले. और उस समय ऐसे गेंदबाज को चुना जाए जो उस बल्लेबाज को रोकने में कामयाब हो. धोनी ने आगे कहा कि भज्जी एक शानदार गेंदबाज है और उन्हें मैच के दौरान गेंद न देना कठिन होता है. तो वहीं एक कप्तान को रणनीति के साथ गेंदबाजी में भी बदलाव करना पड़ता है.