IPL 2018: दिल्ली को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण रबाडा हुए बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के शूरू होने से पहले खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला शुरू हो चुका है. अब इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो राबाडा का भी नाम जुड़ गया है. पहली बार आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीदों के साथ मैदान पर उतरने की रणनीति बना रही दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ये बड़ा झटका है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के शूरू होने से पहले खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला शुरू हो चुका है. अब इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो राबाडा का भी नाम जुड़ गया है. पहली बार आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीदों के साथ मैदान पर उतरने की रणनीति बना रही दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ये बड़ा झटका है.
राबाडा कमर में लगी चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. दिल्ली ने 4.2 करोड़ की कीमत पर राइट टू मैच का इस्तेमाल कर राबाडा को टीम से जोड़ा था. लेकिन अब चोट के कारण अगले तीन महीने तक मैदान पर नहीं उतर पाएंगे.
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के मैनेजर मोहम्मद मोसाजी ने कहा,राबाडा के लोअर बैक में फैक्चर है जिसके कारण तो तीन महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. 22 साल के राबाडा टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज हैं और हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था.
भारत के खिलाफ जहां उन्होंने तीन टेस्ट में 15 विकेट झटके थे वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट में 23 विकेट लेकर टीम को पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घेरलू सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. दिल्ली 8 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम की कमान एक बार फिर गौतम गंभीर के हाथों में है. टीम -
गौतम गंभीर (कप्तान), जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, मंजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत, नमन ओझा, क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, डैनियल क्रिस्तियन, गुरकीरत सिंह मान, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, अभे खान, हर्षल पटेल, सयन घोष, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, राहुल तेवतीया, अभिषेक शर्मा, संदीप लामिचाने.