एक्सप्लोरर
KKRvSRH: हैदराबाद को रौंदकर प्लेऑफ में पहुंची केकेआर
रोमांचक हो चले आईपीएल सीज़न 11 में लीग मैच खत्म होने से ठीक पहले प्लेऑफ की तीसरी टीम मिल गई है. जी हां, बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से मात देकर अपना स्थान पक्का किया.
![KKRvSRH: हैदराबाद को रौंदकर प्लेऑफ में पहुंची केकेआर IPL 2018: Kolkata Knight Riders beat Sunrisers Hyderabad by 5 Wickets KKRvSRH: हैदराबाद को रौंदकर प्लेऑफ में पहुंची केकेआर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/20105019/Chris-Lynn-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली/हैदराबाद: रोमांचक हो चले आईपीएल सीज़न 11 में लीग मैच खत्म होने से ठीक पहले प्लेऑफ की तीसरी टीम मिल गई है. जी हां, बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से मात देकर अपना स्थान पक्का किया.
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (50) के अर्धशतक की मदद से कोलकाता के सामने 173 रनों की चुनौती रखी. मेहमान टीम ने इस लक्ष्य को दो गेंद बाकी रहते हुए पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
कोलकाता के लिए क्रिस लिन ने 43 गेंदों में 55 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए. रोबिन उथप्पा ने 34 गेंदों में 45 रनों का योगदान दिया. सुनील नरेन ने 10 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेली. कार्तिक 22 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद रहे.
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को नरेन और लिन ने उम्मीद के मुताबिक तेज शुरुआत दी और 3.4 ओवरों मे ही 52 का स्कोर कर दिया. शाकिब ने हालांकि यहां इस साझेदारी पर ब्रेक लगाए और नरेन को मनीष पांडे के हाथों कैच कराया.
लिन दूसरे छोर से रन बटोर रहे थे और उथप्पा उनका बराबर साथ दे रहे थे. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी. लिन ने 14वां ओवर लेकर आए सिद्धार्थ कौल की पहली गेंद पर छक्का मार ही दिया था, लेकिन मनीष ने एक बार फिर अपनी चपलता से शानदार कैच पकड़ते हुए उनकी पारी का अंत किया.
उथप्पा के कंधों पर अब टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी. उन्होंने कप्तान कार्तिक के साथ तीसरे विकेट के लिए कोलकाता के खाते में 28 डाले जो काफी अहम साबित हुए. कार्लोस ब्राथवेट ने उथप्पा को हालांकि अर्धशतक पूरा नहीं किया और 149 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. आंद्रे रसेल चार रन ही बना सके.
नीतीश राणा (7) आखिरी ओवर में आउट हुए. कार्तिक ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर कोलकाता को जीत दिलाई.
इससे पहले, हैदराबाद 172 के स्कोर से आगे जाकर विशाल स्कोर खड़ा कर सकती थी लेकिन आखिरी पांच ओवरों में उसने सिर्फ 31 रन बनाए और सात विकेट खो दिए जिससे वो विशाल स्कोर तक जाने से चूक गई.
सात में से चार विकेट तो आखिरी ओवर में गिरे जिसमें सिर्फ चार रन आए. कोलकाता के लिए युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट लिए जिसमें से तीन विकेट आखिरी ओवर में आए.
धवन और श्रीवत्स गोस्वामी (36) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने नौवें ओवर में तोड़ा. उन्होंने गोस्वामी को रसेल के हाथों कैच कराया.
गोस्वामी के जाने के बाद कप्तान केन विलियमसन ने धवन के साथ मिलकर टीम के स्कोरबोर्ड को चालू रखा. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की. विलियमसन की 17 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से खेली गई 36 रनों की पारी का अंत जेवन सीयरलेस ने किया. उन्होंने विलियमसन को रसेल के हाथों सीमा रेखा के पास कैच कराया.
कप्तान के जाने के बाद धवन भी पवेलियन लौट लिए. वह 141 के कुल स्कोर पर कृष्णा की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए. चार रन बाद सुनील नरेन ने युसूफ पठान (2) को पवेलियन भेज दिया. ब्राथवेट तीन रन ही बना सके.
मनीष पांडे की 25 रनों की पारी का अंत आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हुआ. इसी ओवर में शकिब अल हसन (10), राशिद खान (0), भवुनेश्वर कुमार (0) के विकेट गिरे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)