KXIP vs CSK: मुकाबले से पहले कोच को सता रही है रैना की याद
लगातार दो जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के हौसले तो बुलंद हैं लेकिन टीम को स्टार खिलाड़ियों की कमी से भी जूझना पड़ रहा है. फाफ डूप्लेसिस,केदार जाधव के बाद टीम को सुरेश रैना के रूप में बड़ा झटका लगा है.
लगातार दो जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के हौसले तो बुलंद हैं लेकिन टीम को स्टार खिलाड़ियों की कमी से भी जूझना पड़ रहा है. फाफ डूप्लेसिस,केदार जाधव के बाद टीम को सुरेश रैना के रूप में बड़ा झटका लगा है. पहले मैच के बाद केदार जाधव चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए तो दूसरी तरफ फाफ डूप्लेसिस अभी तक फिट नहीं हुए हैं. टीम को बड़ा झटका दूसरे मैच के बाद लगा जब आईपीएल के सबसे बड़े खिलाड़ी सुरेश रैना चोटिल हो गए.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में रैना चोटिल हो कर दो मैच के लिए बाहर हो गए. चेन्नई रविवार को डबल हेडर के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी. मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि टीम को चोटिल खिलाड़ी सुरेश रैना की कमी के असर को कम करने का तरीका खोजना होगा.
कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम ने अपने शुरूआती मैच में मुंबई इंडियन्स को हराने के बाद दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया.
केकेआर के खिलाफ मैच में रैना की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कल होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे. रैना का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा नुकसान है. फ्लेमिंग ने कहा , ‘‘रैना जाहिर तौर पर मैच नहीं खेलेंगे, हमारे लिए अच्छी बात यह है कि इस मैच के बाद हमारे पास चार दिनों का समय है जिसमें उनके फिट होने की संभावना है. ’’
उन्होने रैना के बारे में कहा , ‘‘हम उसका स्थान किसी और को नहीं दे सकते. वह आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल है, इसलिए हम उसकी जगह किसी को नहीं दे सकते. लेकिन हमें इस नुकसान को कम करने का तरीका खोजना होगा. ’’