नई दिल्ली: वानखेड़े में खेले गए कल आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया. 179 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए शेन वॉटसन की 117 रनों की धमाकेदार पारी ने चेन्नई को जीत दिला दी. शेन वॉटसन ने मात्र 57 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली.


हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था.चेन्नई को 18.3 ओवरों में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया. चेन्नई ने सिर्फ दो विकेट खोए.






ये है अवॉर्ड्स की सूची


रविवार को खेले गए फाइनल के बाद अवॉर्ड्स की सूची का भी ऐलान कर दिया जिसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिला़ड़ी, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले, तो वहीं सबसे बेहतरीन कैच के साथ ये रहें उन खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने अपनी प्रदर्शन के बलबूते आईपीएल में अपना नाम बनाया.


इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- रिशब पंत


फेयर प्ले अवार्ड- मुंबई इंडियंस


कैच ऑफ द टूर्नामेंट- ट्रेंट बोल्ट ( विराट कोहली का कैच)


सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन


स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द इयर- रिशब पंत


इनोवेटिव थिंकिंग- एमएस धोनी


पर्पल कैप- एंड्रयू टाई


ऑरेंज कैप- केन विलियमसन


मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर- सुनील नरेन