जेसन राय की धमाकेदार तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की. वहीं डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरे मैच में हार मिली है. तेज और रिकॉर्ड शुरुआत के बाद मुंबई का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा गया और उसने दिल्ली के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा. बड़े स्कोर के खिलाफ दिल्ली ने तेज शुरुआत की जिसमें अहम योगदान रहा जेसन राय का. राय ने 53 गेंद में नाबाद 91 रनों(6 चौका,6 छक्का) की धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को टीम अंतिम गेंद पर जीत दिला दी. जेसन राय के अलावा ऋषभ पंत ने 25 गेंद में 47 रनों की तूफानी पारी खेली.
दिल्ली की तेज शरुआत
पहली जीत की तलाश में उतरी दिल्ली ने ठोस और तेज शुरुआत की. कप्तान गौतम गंभीर ने जेसन राय के साथ मिल कर पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 50 रनों की साझेदारी की. गंभीर 16 गेंद पर 15 रन बनाने के बाद मुस्तफिजुर की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों लपके गए. गंभीर के आउट होने के बाद जेसन राय का साथ देने उतरे ऋषभ पंत(25 गेंद में 47 रन). पंत ने पंत ने आते ही तूफानी तेवर दिखाए. उन्होंने मयंक मार्कंडेय के लगातार ओवरों में चार चौके जड़े जबकि राय ने भी इस लेग स्पिनर पर छक्का जड़ा. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े.
मैक्सवेल फ्लॉप श्रेयस ने निभाया साथ
ग्लेन मैक्सवेल मैच जल्द खत्म करने की कोशिश में थे और आते ही 5 गेंद पर 13 रन बना डाले लेकिन अपनी पारी इससे आगे नहीं बढ़ा पाए. दिल्ली को जीत के लिए 40 गेंद में 60 रनों की जरूरत थी. मुंबई वापसी के मूड में दिख रही था लेकिन श्रेयस अय्यर ने नाबाद 27 रन की पारी खेल टीम को पहली जीत दिला दी.
अंतिम ओवर का रोमांच
मुंबई का लगातार तीसरा मैच अंतिम ओवर में पहुंचा,एक बार फिर लगा कि नतीजा कहीं सुपर ओवर में न पहुंच जाए. अंतिम ओवर में दिल्ली को 11 रन की जरूरत थी. राय ने पहली दो गेंद पर चौके और छक्के जड़े लेकिन मुस्तफिजुर ने अगली तीन गेंद पर कोई रन नहीं बनने दिए. राय ने अंतिम गेंद पर एक रन लेकर सुपर ओवर की संभावना को खत्म किया.
मुंबई इंडियन्स ने इससे पहले सूर्यकुमार यादव (53) और एविन लुईस (48) के बीच पहले विकेट की 102 रन की साझेदारी की बदौलत सात विकेट पर 194 रन बनाए. युवा बल्लेबाज इशान किशन ने भी 23 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों से 44 रन की पारी खेली. सूर्यकुमार ने 32 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा जबकि ने 28 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और चार छक्के मारे.
MI vs DD: जेसन राय की तूफानी पारी से दिल्ली को मिली पहली जीत,मुंबई की लगातार तीसरी हार
ABP News Bureau
Updated at:
14 Apr 2018 08:15 PM (IST)
बड़े स्कोर के खिलाफ दिल्ली ने तेज शुरुआत की जिसमें अहम योगदान रहा जेसन राय का. राय ने 53 गेंद में नाबाद 91 रनों(6 चौका,6 छक्का) की धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को टीम अंतिम गेंद पर जीत दिला दी. जेसन राय के अलावा ऋषभ पंत ने 25 गेंद में 47 रनों की तूफानी पारी खेली.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -