RR vs MI: बेहतरीन शुरुआत के बाद लड़खड़यी मुंबई की पारी, रॉयल्स ने की शानदार वापसी
सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए उसे सात विकेट पर 167 रन पर ही रोक दिया.
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 21वें मुकाबले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का बेहतरीन खेल देखने को मिला. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने पहले ओवर में ही एविन लुइस का विकेट गंवा दिया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए उसे सात विकेट पर 167 रन पर ही रोक दिया.
सूर्यकुमार (47 गेंदों पर 72) और इशान (42 गेंदों पर 58) ने दूसरे विकेट के लिये 129 रन जोड़े, लेकिन मुंबई अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा पाया. उसने अंतिम 35 गेंदों पर केवल 37 रन बनाये और इस बीच छह विकेट गंवाए. सूर्यकुमार और इशान के अलावा केवल कीरोन पोलार्ड (नाबाद 21) ही दोहरे अंक में पहुंचे.
आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे जोफ्रा आर्चर रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 22 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि धवल कुलकर्णी ने 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
सूर्यकुमार और इशान ने रणनीतिक बल्लेबाजी की और स्ट्राइक रोटेट करने के साथ बीच में लंबे शॉट खेलकर रन गति बनाये रखी. इविन लुईस (शून्य) के पहले ओवर में आउट होने का हल्का प्रभाव शुरू में देखने को मिला जब पहले चार ओवर में केवल 17 रन बने.
इन दोनों ने कुलकर्णी के अगले ओवर में एक-एक छक्के की मदद से 18 रन बटोरे और फिर पावरप्ले में स्कोर 43 रन तक पहुंचाया. सूर्यकुमार ने अधिक तेजी से रन बनाये. उन्होंने श्रेयस गोपाल पर कवर क्षेत्र के ऊपर से खूबसूरत छक्का जड़कर 29 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. किशन ने इसी ओवर में काउ कॉर्नर पर लगाया गया छक्का भी दर्शनीय था.
इन दोनों ने ठीक 11वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और इसके साथ शतकीय साझेदारी भी पूरी की. इससे ठीक पहले सूर्यकुमार को 55 रन के निजी योग पर जीवनदान भी मिला.
इशान ने अपने अर्द्धशतक के लिए 35 गेंदें खेली. इस तरह से इन दोनों ने डेथ ओवरों के लिये अच्छा मंच तैयार कर दिया था लेकिन 12वें से 17वें ओवर तक छह ओवरों में केवल 37 रन बने तथा इस बीच दोनों जमे हुए बल्लेबाजों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी पवेलियन लौटे.
कुलकर्णी ने इशान को विकेट के पीछे कैच कराकर शतकीय साझेदारी तोड़ी. सूर्यकुमार ने भी अगले ओवर में हवा में गेंद लहराकर पवेलियन की राह पकड़ी जबकि रोहित केवल एक गेंद का सामना करने के बाद रन आउट हो गये. इशान ने चार चौके और तीन छक्के जबकि सूर्यकुमार ने छह चौके और तीन छक्के लगाये.
तेज गेंदबाज आर्चर ने कृणाल पंड्या (सात) के रूप में आईपीएल का अपना पहला विकेट लिया और फिर इसी ओवर में उनके छोटे भाई हार्दिक (चार) और मिशेल मैकलेनगन की गिल्लियां बिखेरी.