चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर इस साल के आईपीएल के पहले मैच से होने वाली आमदनी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए देगी. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहायता राशि का चेक प्रदान करेंगे.


आईपीएल के 12वें सीज़न में पहला मुकाबला निवर्तमान चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शनिवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. चेन्नई सुपर किंग्स के निदेशक राकेश सिंह ने कहा कि टिकट बिक्री से होने वाली आमदनी पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारों को दिया जाएगा.


उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शहीदों के परिवारों को चेक प्रदान करेंगे.’’ आईपीएल के इस पहले मुकाबले के टिकट बिक्री शुरु होने के कुछ घंटों के भीतर ही बिक गए. मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा.


गौरतलब है कि बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.




ये भी पढ़ें:


आतंकवाद पर अमेरिका की दो टूक, कहा- चीन की ज़िम्मेदारी है कि वो पाकिस्तान का बचाव न करे


हिसार: 60 फुट गहरे बोरवेल में फंसे डेढ़ साल के नदीम को बाहर निकालने की कोशिशें जारी 


एसपी नेता रामगोपाल यादव का विवादित बयान, कहा- वोट के लिए जवानों को मारा गया


तमिलनाडु: अखबार पढ़ते वक्त दिल का दौरा पड़ने से विधायक की हुई मौत


श्रेय लेने वाली सरकार बताए, नीरव मोदी को भगाया किसने था- प्रियंका गांधी


टीवी एक्सट्रेस माहिका शर्मा ने कहा- मुझे इंस्टाग्राम पर भेजा जा रहा है अश्लील मैसेज


गोरखपुर: सरयू नदी में नहाने गए पांच छात्रों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम