नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज किरोन पोलार्ड को अपने मैच फीस का 25 प्रतिशत गंवाना पड़ा है. दरअसल पोलार्ड ने कल आईपीएल के फाइनल मुकाबले में अंपायर का निर्णय नहीं माना था तो वहीं गेंदबाज जैसे ही गेंद डालने आया पोलार्ड पिच से साइड हो गए. इसी को देखते हुए पोलार्ड पर 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है. किरोन पोलार्ड ने 41 रनों की शानदार पारी खेलकर मुंबई को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था. जहां टीम कुल 149 रन बना पाई थी.


क्या था पूरा मामला


दरअसल मैच अपने पूरे रंग में था. 19वें ओवर में गेंदबाजी ड्वेन ब्रावो कर रहे थे तो वहीं उनके खिलाफ वेस्टइंडीज के ही खिलाड़ी और मुंबई के घातक बल्लेबाज पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे थे. अचानक एक ब्रावो की तरफ से एक फेंकी हुई गेंद पूरी तरह से वाइड थी लेकिन अंपायर नीतिन मेनन ने उसे वाइड करार नहीं दिया. पूरा स्टेडियम और मुंबई के खिलाड़ी झटके में थे तो वहीं पोलार्ड भी गुस्से में नजर आ रहे थे. और अपने बल्ले को हवा में उछाल दिया. इसकी अगली ही गेंद पोलार्ड पिच पर से हट गए और ब्रावो की गेंद नहीं खेली. तभी खेल को रोक दिया गया और अंपायर पोलार्ड को समझाने लगे. पूरा मामला खत्म होने के बाद गेंद का वाइड नहीं दिया गया और मुंबई ने पोलार्ड की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई को 150 रनों का लक्ष्य दिया.


बता दें कि अंपायर नीतिन मेनन के साथ बहस और उनका फैसला न मानने के चलते उनपर मैस फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. पोलार्ड को लेवल 1 अपमान के तहत और खिलाड़ियों के आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के 2.8 के तहत जुर्माना लगाया है. टीम ऑफिशियल ने इस प्रतिबंध को मान लिया है. बता दें कि आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के तहत मैच रेफरी का फैसला आखिरी और फाइनल होता है.