नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कमाल रशीद खान ने आईपीएल के फाइनल मैच को लेकर एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जो खबरों में है. मुंबई इंडियंस टीम के फाइनल जीतने के बाद उन्होंने कहा कि पैसा इस दुनिया में कुछ भी कर सकता है. दरअसल केआरके ने आईपीएल के फाइनल मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के जीतने की भविष्यवाणी की थी जो गलत साबित हुई. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को एक रन से हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा किया.


केआरके ने ट्विटर पर लिखा, '' धोनी, रायना और रायडू जानबूझकर आउट हुए और उसके बाद शेन वाट्सन का आखिरी ओवर में रन आउट यह साबित करता है कि अंबानी भारत में कुछ भी कर सकते हैं और पैसा दुनिया में कुछ भी कर सकता है.''






इसके बाद उन्होंने मंबई इंडियंस को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया, '' जो भी हुआ और जो भी जीता लेकिन यह मुकाबला सुपर-डुपर हिट और सबसे ज्यादा रोमांचक फाइनल था. मुंबई इंडियंस को खिताब जीतने पर बधाई.''






बता दें कि इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि वह चेन्नई के समर्थन में हैं और चेन्नई आईपीएल का खिताब जीत रही है.



मुंबई जीती आईपीएल के 12वें सीजन का खिताब


बेहद घातक गेंदबाज़ी के सहारे मुंबई इंडियन ने आईपीएल के 12वें सीजन के रोमांचक फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में चेन्नई निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 148 रन ही बना सकी. इसी के साथ मुंबई 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई.


यह भी देखें