IPL 2019: कौन बना MVP और इमर्जिंग प्लेयर तो वहीं किसके सिर सजा ऑरेंज और पर्पल कैप, ये रही पूरी लिस्ट
इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों के नाम शामिल किए हैं जिन्होंने इस आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किए हैं. इसमें गेंदबाज, बल्लबेजा, इमर्जिंग प्लेयर और दूसरे प्लेयर्स शामिल हैं. इन खिलाड़ियों ने पूरे सीजन में अपने प्रदर्शन से ये साबित किया कि इनसे बेहतर कोई नहीं है.
नई दिल्ली: 51 दिन और 60 मैचों के बाद आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग साल 2019 का सीजन 12 अब खत्म हो चुका है जहां फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात्र 1 रन से हरा दिया. इसी जीत के साथ मुंबई चौथी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा करने में सफल रही वो ये टीम अभी तक की आईपीएल की सबसे सफल टीम भी बन गई है. लेकिन इस दौरान कई खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. तो चलिए नजर डालते हैं उन्हीं प्लेयर्स की लिस्ट पर जिन्होंने इस सीजन किया दमदार प्रदर्शन.
ऑरेंज कैप
सनराइजर्स हैदाराबाद की तरफ से खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने कुल 12 मैचों में 69.20 की औसत से 692 रन बनाए हैं. और इसी को देखते हुए उन्हें ऑरेंज कैप भी दिया गया. इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी भारतीय है. हम बात कर रहे हैं केएल राहुल की जो वॉर्नर से सिर्फ 99 रन ही पीछे हैं. वॉर्नर की बदौलत ही हैदराबाद 6 मैच जीत पाई जबकि बाकी बचे मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद को एलिमिनेटर राउंड में दिल्ली कैपिटल्स ने हराकार आईपीएल से बाहर कर दिया था.
पर्पल कैप
चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर इमरान ताहिर को पर्पल कैप मिला. इससे पहले ये कैप दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाड़ा के पास था. ताहिर ने कल के मैच में 2 विकेट लेकर रबाड़ा से ये कैप अपने सिर पर पहन लिया. ताहिर ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को आउट किया. वहीं इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी ताहिर ने ही बनाया जिन्होंने कुल 23 विकेट लिए. अंत में 26 विकेट लेकर ये पर्पल कैप ताहिर ने पहन लिया. बता दें कि इस लिस्ट में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज नरेन और हरभजन हैं जिन्होंने साल 2012 और 2013 में कुल 24 विकेट लिए थे.
दूसरे विजेता खिलाड़ी
मोस्ट वैल्यूऐबल प्लेयर (MVP)- आंद्रे रसले
पिच और ग्राउंड ट्रॉफी- मोहाली (पंजाब) और हैदराबाद
फेयरप्ले अवार्ड- सनराइजर्स हैदराबाद
परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन- कीरोन पोलार्ड
सुपर स्ट्राइकर- आंद्रे रसेल- 204.81
स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन- केएल राहुल
गेम चेंजर ऑफ द सीजन- राहुल चहर