(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हैदराबाद की टीम में 18 साल के विस्फोटक बल्लेबाज अब्दुल समद शामिल, रणजी मैचों में 112 का स्ट्राइक रेट
साल 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पर्दापण करने वाले समद को विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. दाएं हाथ के बल्लेबाज समद ने 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 112 की स्ट्राइक रेट से 592 रन बनाए हैं.
आईपीएल 2020 का 11वां मुकाबला आज हैदराबाद सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद ने 18 वर्षीय युवा बल्लेबाज अब्दुल समद को टीम में शामिल किया है. विस्फोटक बल्लेबाज समद जम्मू-कश्मीर रणजी क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल नीलामी में उन्हें हैदराबाद ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइज पर खरीदा है. इस बार आईपीएल में जम्मू-कश्मीर से एक मात्र खिलाड़ी अब्दुल समद का चयन हुआ था.
साल 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पर्दापण करने वाले समद को विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. दाएं हाथ के बल्लेबाज समद ने 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 112 की स्ट्राइक रेट से 592 रन बनाए हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी में दो शतक और तीन अर्धशतक जड़ा है. लिस्ट ए मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 125 का है. 8 मैचों में उन्होंने तीन अर्धशतक की बदौलत 237 रन जोड़े हैं. वहीं 11 टी-10 मैचों में करीब 137 की स्ट्राइक रेट से इस युवा खिलाड़ी ने 240 रन जोड़े हैं. बल्लेबाजी के अलावा अब्दुल समद पार्ट टाइम लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं.
टीमें इस प्रकार हैं:
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे.
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, अब्दुल समद, खलील अहमद और टी नटराजन
IPL 2020: कोलकाता के सामने राजस्थान रॉयल्स की कठिन चुनौती, दिनेश कार्तिक पर रहेंगी नजरें
IPL 2020: जानिए, राहुल तेवतिया की तूफानी पारी पिता के लिये क्यों बन गई 'सिरदर्द'