Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न में शानदार फॉर्म में चल रहे दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन का कहना है कि वह काफी तरोताजा महसूस कर रहे हैं और अब उन्हें आउट होने का डर नहीं है.


बता दें कि कल पंजाब के खिलाफ शतक लगाकर धवन ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, आईपीएल के इतिहास में वह लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इसके अलावा उन्होंने लगातार चार मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाकर इस सीज़न को यादगार बना लिया है. वर्तमान में वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.


कल पंजाब के खिलाफ नाबाद 106 रनों की पारी खेलने वाले धवन ने कहा, "मैं 13 साल से खेल रहा हूं और यह पहली बार हुआ है कि मैंने लगातार दो शतक लगाए हैं. इसलिए काफी खुश हूं. मैंने सकारात्मक मानसिकता रखी है. सिर्फ रन बनाने की कोशिश कर रहा हूं और यह नहीं सोच रहा कि पिच से गेंदबाज को मदद मिल रही है या नहीं. मैं साहस के साथ खेल रहा हूं. मुझे आउट होने का डर नहीं है."


बता दें कि पंजाब के खिलाफ मैच से पहले धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. आईपीएल में धवन का वो पहला शतक था. उन्होंने कहा, हम भाग्यशाली थे कि हमने इतना खाली समय मिला, जिससे मैं मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा हो पाया. मैं तेज दौड़ रहा हूं और तरोताजा महसूस कर रहा हूं.


धवन के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और सीज़न के शुरुआती मैचों में वह छोटी छोटी पारी खेलने के साथ साथ काफी धीमी बल्लेबाज़ी भी कर रहे थे. इस बारे में उन्होंने कहा कि शुरुआत में भले ही मैं 20 रन की पारियों को अर्धशतक में नहीं बदल पा रहा था, लेकिन मैं गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहा था. जब आप एक बार ऐसा करते हो तो फिर अगले मैच में आत्मविश्वास के साथ उतरते हो.


बता दें कि धवन के नाम अब आईपीएल 2020 के 10 मैचों में 66.43 की औसत और 149.04 के स्ट्राइक रेट से 465 रन हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 51 चौके और 10 छक्के निकले हैं.