(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSK vs KKR: कोलकाता के खिलाफ जीत दिलाने के बाद रविंद्र जडेजा ने बताया आखिरी गेंद पर क्या था उनका प्लान
कोलकाता के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने 11 गेंदो में नाबाद 31 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
CSK vs KKR: आईपीएल 2020 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हरा दिया. चेन्नई के लिए अंत में रविंद्र जडेजा ने 11 गेंदो में नाबाद 31 रनों की तूफानी पारी खेली. मैच जिताने के बाद जडेजा ने कहा कि वह नेट्स पर जो कर रहे थे, वही उन्होंने मैदान पर किया.
मैच के बाद जडेजा ने कहा, "मैं नेट्स में गेंद को अच्छे से मार रहा था और एक बार फिर मैदान पर वही करना चाहता था. आखिरी की 12 गेंदों पर आपको ज्यादा कुछ सोचना नहीं होता है. बस गेंद को देखिए और मारिए. मुझे अपनी ताकत पर पूरा भरोसा था. मैं जानता था कि अगर वह गेंद मेरे एरिया में डालेंगे तो मैं छक्का मार सकता हूं. आप जब अच्छा खेलते हो और अपनी टीम को जीत दिलाते हो तो आप खुश होते हो."
गौरतलब है कि चेन्नई को एक समय अंतिम 12 गेंदो में जीत के लिए 29 रन की ज़रूरत थी. ऐसे में जडेजा ने लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में 19 रन बनाकर दबाव कोलकाता के ऊपर ढ़केल दिया. जडेजा ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए.
जडेजा के अलावा रुतुराज गायकवाड़ का भी चेन्नई की जीत में अहम योगदान रहा. गायकवाड़ ने 53 गेंदो में 72 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए.
गौरतलब है कि कोलकाता ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई ने रुतुराज गायकवाड़ के शानदार अर्धशतक और रविंद्र जडेजा की तूफानी पारी की बदौलत अंतिम गेंद पर लक्ष्य का पीछा कर लिया.